Why is there a demand to arrest Sushmita Sinha?: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “सुष्मिता सिन्हा” के बारे में, दोस्तों आपको कैसा लगेगा अगर कोई भी व्यक्ति आपके धर्म यानी मज़हब का मजाक उड़ाए, यहां आपके धर्म की बेइज्जती करें, आपके धर्म को नीचा दिखाएं, जाहिर है कि आपको जरूर बुरा लगेगा और यह सब सुनकर आपको बहुत अधिक हैरानी होगी और आपका उस व्यक्ति पर काफी अधिक क्रोध आएगा। जी आपको बता दे की सुष्मिता सिन्हा नाम की एक महिला ने हिंदू धर्म हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया है और उनका अपमान किया है। आखिरकार Sushmita Sinha ने ऐसा क्या कर दिया है, की अब उस महिला के अरेस्ट करने की मांग की जा रही है। इस पूरे मामले को जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा, लेकिन इससे पहले हम आपको बता दें कि हम किसी भी प्रकार से सुष्मिता सिन्हा का समर्थन नहीं करते, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है और जाने सुष्मिता सिन्हा की पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में।
Arrest Heer Khan Trend on Twitter: हीर खान कौन है ? क्यों हिंदू देवी देवताओं को गाली दी ?
सुष्मिता सिन्हा एक महिला है, जिसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक आईजीटीवी (IGTV) वीडियो आज से 6 दिन पहले 20 अगस्त 2020 को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था, उस वीडियो में महिला ने तीज व्रत और तीज व्रत कथा की धार्मिक पुस्तक अपमान किया, सुष्मिता तीज व्रत कथा धार्मिक पुस्तक का एक पन्ना फाड़ा, इस फाड़े गए पन्ने में व्रत से संबंधित कुछ बातें लिखी हुई थी, की व्रत के बीच मे कुछ खाना खाने से सज़ा (Punishment) मिलती है।
TikTok स्टार (Mr Faisu) का अकाउंट हुआ सस्पेंड, (Team 07 Arrested) क्यों भड़के फैंस ?
उन्होंने कहा कि इस किताब में महिला विरोध बातें लिखी गई है, और महिला के सम्मान को ठेस पहुंचा रही है, इसके बाद सुष्मिता सिन्हा ने तीज व्रत कथा किताब को अपनी टॉयलेट में टॉयलेट पेपर या टिशू पेपर की जगह पर धार्मिक पुस्तक का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि इस किताब में महिला विरोध बातें लिखी गई है, और महिला के सम्मान को ठेस पहुंचा रही है, इसके बाद सुष्मिता सिन्हा ने तीज व्रत कथा किताब को अपनी टॉयलेट में टॉयलेट पेपर या टिशू पेपर की जगह पर धार्मिक पुस्तक का इस्तेमाल किया। इस पूरी करतूत की उन्होंने वीडियो बनाई और अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी, और यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बहुत तेजी से वायरल हो रही है। हिंदू धर्म के कई समुदायों ने इस महिला का के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुष्मिता सिन्हा की अरेस्ट की मांग की जा रही है, यही कारण है कि आज सुबह से ट्विटर पर #ArrestSushmitasinha हस्टाग ट्रेंड कर रहा है। आप इस पुरे मुद्दे पर क्या कुछ कहना चाहगे, हमे कमेंट करके जरूर बताएं।
कौन हैं फैजल सिद्दीकी (Faizal Siddiqui)? और क्यों TikTok Video पर ऐक्शन को तैयार है NCW