Home सुर्खियां Anand Parbat MCD Truck Accident in Delhi News | MCD का बेकाबू...

Anand Parbat MCD Truck Accident in Delhi News | MCD का बेकाबू ट्रक पलटा, बच्चे समेत 4 लोगों की मौत!

नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से सड़क हादसे की दुखद घटना सामने आ रही है, जी हां दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में शुक्रवार देर रात दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का एक ट्रक पलट (Anand Parbat MCD Truck Accident in Delhi) गया, अभी को जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक इस हादसे में ट्रक के नीचे दब कर 4 साल के बच्चे समेत 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। आनंद पर्वत पुलिस तुरंत मौके में पहुंचकर डेड बॉडी को ट्रक के नीचे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

3 Killed in Road Accident in Nagaur Rajasthan News | राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत!

Anand Parbat MCD Truck Accident in Delhi News in Hindi MCD Truck Overturn on Laborers 4 People Killed in Late Night in Delhi | MCD का बेकाबू ट्रक पलटा, बच्चे समेत 4 लोगों की मौत!

Anand Parbat MCD Truck Accident in Delhi News in Hindi

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि देर रात तकरीबन 1:30 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि आनंद पर्वत की गली नंबर 10 में एक ट्रक पलट गया है, MCD ट्रक के नीचे कुछ मजदूर समेत बच्चे दब गए हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंचती है तो पुलिस ने पाया कि एक ट्रक जो की एमसीडी का है, वह सड़क पर पलटा हुआ है।

MCD का बेकाबू ट्रक पलटा, बच्चे समेत 4 लोगों की मौत!

पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय कुमार सेन बताया की दुर्घटनाग्रस्त हुए एमसीडी के ट्रक को हटाने के लिए क्रेन को बुलाया गया और उसकी मद्द्त से ट्रक को हटाया गया, और मौके पर ही मृत तीन व्यक्तियों तथा गंभीर रूप से घायल एक युवक को बाहर निकाला गया।  पुलिस ने 40 वर्षीय युवक का नाम किल्लू है उसके नजदीकी जीवन माला हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहा उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

मृतकों की पहचान

आनंद पर्वत एमएसपी ट्रक एक्सीडेंट (Anand Parbat MCD Truck Accident in Delhi) में मारे गए अभी मृतकों की पहचान हो चुकी है, जिसमे रमेश (30) एवं सोनम (25) तथा किल्लू का 4 साल का बेटा अनुज भी शामिल है।  बताया जा रहा है कि इस हादसे में मारे गए सभी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले थे।

हादसा कैसे हुआ?

शुरुआती जांच में यह निकल कर सामने आया है कि एमसीडी का ट्रक अनियंत्रित होकर जो सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर पलट गया। ट्रक ड्राइवर का अभी अता पता नहीं है, इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। इस हादसे में मारे गए सभी शवों को राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल  में रखा गया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

J&K Udhampur School Bus Accident News | स्कूल बस अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई और पलट गई, बड़ा हादसा होने से टला!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here