Home सुर्खियां J&K Udhampur School Bus Accident News | स्कूल बस अनियंत्रित होकर...

J&K Udhampur School Bus Accident News | स्कूल बस अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई और पलट गई, बड़ा हादसा होने से टला!

नमस्कार दोस्तों, जम्मू कश्मीर से सड़क हादसे की दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर ऊधमपुर-बरमीन मार्ग पर ऊधमपुर से चार किलोमीटर दूर स्थित सलमेह पुल पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा कर पलट (Udhampur School Bus Accident) गई। गनीमत यह रही कि बस रेलिंग से टकराकर पुल के नीचे नहीं गिरी, अगर ऐसा होता तो इस हादसे में कई लोगों की जान जा सकती थी।

Who Was Subi Suresh Death News in Hindi | कौन थी कॉमेडियन और टीवी होस्ट सुबी सुरेश की मृत्यु कैसे हुई ? जाने कारण?

Jammu and Kashmir Udhampur School Bus Accident News in Hindi | Udhampur Accident School Bus Overturned on Salameh Bridge | स्कूल बस अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई और पलट गई, बड़ा हादसा होने से टला!

J&K Udhampur School Bus Accident News in Hindi

अभी जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक पुल पर स्कूल बस पलटने के कारण कई घंटों तक यातायात बाधित रहा।  घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदो ने बताया कि स्कूल बस नंबर जेके14ई-3641 मंगलवार को सुबह ऊधमपुर से बरमीन जा रही थी। बस में ड्राइवर समेत 11 शिक्षक मौजूद थे।

कैसे हुआ सड़क हादसा?

आपको बता दें कि जैसे ही स्कूल की बस ऊधमपुर से चार किलोमीटर दूर स्थित सलमेह में तवी नदी पर बने पुल के पास पहुंची, उसी दौरान ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण खो गया, ड्राइवर ने बस को रोकने के कई प्रयास किया, लेकिन वह बस को नहीं रोक सका, और बस एंगल से टकरा गई और पलट (Udhampur School Bus Accident) गई।

ऊधमपुर स्कूल बस एक्सीडेंट में कितने जान माल का नुकसान हुआ?

पुल के आस-पास मौजूद लोग तुरंत बस के नजदीक पहुंचे, और स्थानीय लोगों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया, बस में सवार लोगों को बाहर निकाला। अच्छी खबर यह है कि इस सड़क हादसे में किसी की जान नहीं गई, सभी पूरी तरह से सुरक्षित है, कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा ?

शुरुआती जांच में यही माना जा रहा है कि स्कूल बस के ब्रेक फेल हो गए थे जिसके कारण यह हादसा हुआ, लेकिन अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता हादसे का कारण कुछ और भी हो सकता है, जिसकी जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच चुका है, क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को सीधा किया जा रहा है, और फिर एक यातायात को शुरू किया जा रहा है। देश और दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Hyderabad Dog Attack CCTV Footage Full Video Watch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here