अमृतसर ट्रेन हादसा Live Update: सीएम अमरिंदर ने दिए मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश, 4 हफ्ते में जाँच पूरी करने का आदेश विजयदशमी के दिन जब पूरा देश दशहरा की खुशियाँ मना रहा था तब पंजाब के अमृतसर में एक ऐसा दर्दनाक घटना घटित हुई जिसे आने वाले दिनों में कभी भूलाया नहीं जा सकता| दशहरा आयोजन के दौरान अमृतसर में एक ट्रैन की चपेट में आने की वजह से 60 से अधिक लोगों की मौत और सैंकड़ो की संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है| मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है| यह घटना तब हुई जब लोग रावण दहन का कार्यक्रम देखने में व्यस्त थे और तभी अचानक ट्रैन आने की वजह से लोगों को संभालने का मौका तक नहीं मिला और बड़ी संख्या में लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी| इस हादसे के बाद राहत और बचाव का काम जारी है|
अमृतसर ट्रेन हादसा Live Update
– पंजाब के सीएम अमृतसर पहुँच गए है| उन्होंने अपना इजराइल का दौरा रद्द कर दिया है| उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया| इस घटना की मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश दे दिए गए है| इस घटना की जाँच रिपोर्ट चार हफ्ते के अंदर सौंपने के आदेश दिए गए है| उन्होंने कहा की हम रेलवे से अलग जाँच करेंगे| पीड़ितों ो हर संभव मदद दी जाएगी|
अमृतसर ट्रेन हादसे में घायल और मृत लोगों की सूची हुई जारी
We are ordering a magisterial inquiry into the incident under the police commissioner who will submit a report in 4 weeks: Punjab CM Captain Amarinder Singh #AmritsarTrainAccident pic.twitter.com/vy9DSD4Pso
— ANI (@ANI) October 20, 2018
– इस घटना में मारे गए 13 साल के लड़के का परिवार अमृतसर-जालंधर हाईवे पर बच्चे का शव रखकर प्रदर्शन कर रहे है|
#Punjab: Family of 13-year-old boy who died in #AmritsarTrainAccident yesterday, protests with his body at Amritsar-Jalandhar highway, demands compensation pic.twitter.com/PiyiSdakzy
— ANI (@ANI) October 20, 2018
– अमृसतर के अमरदीप हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का जायजा लिया पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने
Punjab CM Capt Amarinder Singh visits Amandeep Hospital in Amritsar where injured have been admitted after the #AmritsarTrainAccident yesterday. pic.twitter.com/T6oNamqjLd
— ANI (@ANI) October 20, 2018
– मैं पंजाब में हुए रेलवे हादसे के दुखद परिणामों पर अपनी गहरी सहानुभूति प्रदान करता हूं। मैं मारे गए लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूं और घायल लोगों के जल्द से जल्द ठीक होने की उम्मीद करता हूं: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
I offer my deepest sympathies over tragic consequences of an accident on railways in Punjab. I ask to convey my words of sympathy&support to families & friends of killed people & to wish soonest recovery to those injured: Russia President Vladimir Putin on #AmritsarTrainAccident pic.twitter.com/h3MlcB786t
— ANI (@ANI) October 20, 2018
इस घटना से जुड़ी तमाम अपडेट हम आप तक पंहुचा रहे है| इस घटना की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ| इस घटना का जिम्मेदार कौन है? यह अब जाँच के बाद ही साफ हो पाएगा|