Home खेलकूद प्रवीण कुमार ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास

प्रवीण कुमार ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास

प्रवीण कुमार ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास: भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है| 32 साल के प्रवीण ने अपने करियर का आखरी मैच साल 2012 में खेला था| प्रवीण ने सन्यास की घोषणा करते हुए यह साफ कर दिया वह अपने नियोक्ता ओएनजीसी के लिए खेलते रहेंगे| प्रवीण अब सन्यास के बाद कोचिंग देते हुए नजर आएँगे|

प्रवीण कुमार ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संयास

बता दें की प्रवीण कुमार ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से की थी| प्रवीण ने अपने क्रिकेट करियर में 84 वनडे मैच और 6 टेस्ट मैच खेले है| जहां वनडे में प्रवीण के नाम 84 विकेट है तो वही टेस्ट मैचों में उन्होंने 27 विकेट लिए है| भारत और इंग्लैंड में बीच हुई चार मैचों की सीरीज में प्रवीण ने शानदार प्रदर्शन किया था| हालांकि भारत ने यह सीरीज 4-0 से हारी थी| टीम में प्रवीण का चयन हो होना उनकी लंबी चोट से जूझना और फिर फिटनेस की समस्या की वजह मुख्य रहा|

भारत के साथ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित

प्रवीण ने कई बार अच्छा प्रदर्शन किया है| जिनमें से साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार सीबी सीरीज के दूसरे फाइनल में उनका चार विकेट चटकाना रहा और वह इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे थे| प्रवीण ने टीम इंडिया के लिए अंतिम मैच साल 2012 में खेला था| जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टी-20मैच था|


प्रवीण ने स्टेट लेवल पर अपने खेल को जारी रखा| प्रवीण ने प्रथण श्रेणी करियर का आगाज साल 2005-06 में किया था. और इसी प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय टीम में जगह दिलाई थी| प्रवीण ने कहा कि मैंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया और यह कोई जल्दबाजी का फैसला नहीं है| मैं सोचता हूं कि यही खेल को अलविदा कहने का सबसे सही समय है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here