Home सुर्खियां Delhi’s Bahadurgarh Paint Factory Fire News | बहादुरगढ़ में पेंट फैक्ट्री में...

Delhi’s Bahadurgarh Paint Factory Fire News | बहादुरगढ़ में पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मालिक समेत 3 मजदूर झुलसे!

नमस्कार दोस्तों, देश की राजधानी दिल्ली से एक दुखद खबर निकल कर सामने आ रही है, जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के बहादुरगढ़ इलाके में एक पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, इस हादसे में फैक्ट्री का मालिक और तीन मजदूर मामूली रूप से झुलस गए हैं। पेंट की फैक्ट्री में आग लगने के कारण फैक्ट्री में रखा लाखों करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया।

Massive Fire Broke Out in Sec 49 Ghasola Village Gurgaon | गुरुग्राम में भीषण आग से 200 झुग्गियां जलकर राख, सैकड़ों लोग बेघर!

A Massive Fire Broke Out in A Paint Factory in Delhi's Bahadurgarh News in Hindi | Jhajjar Bahadurgarh Fire Broke Out in Paint Making Factory | Delhi's Bahadurgarh Paint Factory Fire News

Delhi’s Bahadurgarh Paint Factory Fire News in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आग लगने की है घटना बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट- A में स्थित 269 प्लाट में चल रही ऐरोसोल्स नाम की स्प्रे पेंट बनने वाली फैक्ट्री की है। फैक्ट्री में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई, खुद को बचाने के प्रयास में फैक्ट्री का मालिक और तीन मजदूर आग में झुलस गई, गनीमत यह रही कि सभी को मामूली चोट आई है। आग में झुलसे सभी लोगों को शहर के जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में मुकेश, प्रीति, चंद्रा और सर्वेश शामिल हैं।

बहादुरगढ़ में पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मालिक समेत 3 मजदूर झुलसे!

बहादुरगढ़ पेंट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया, आग पर काबू पाने के लिए कड़े प्रयास किए गए। आग इतनी भयानक हो गई थी कि रोहतक, झज्जर और सापला से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए बुलाई गई हैं। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कुल 6 गाड़ियों को लगाया गया है। जैसा कि आप सभी को मालूम है पेंट एक अत्यंत ज्वलनशील वस्तु है, जिस में आग लगने के बाद बुझाना काफी मुश्किल हो जाता है। दमकल विभाग को आग बुझाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।

कितने जान माल का हुआ नुकसान?

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक आग लगने का कारण नहीं पता चल पाया, फिलहाल अभी यही माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण पेंट फैक्ट्री में आग लगी होगी। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आग लगने का सही कारण क्या था। अभी तक ऐसी कोई भी खबर सामने नहीं आई है कि इस हाथों में किसी की जान गई हो। देश दुनिया से जुड़ी तमाम ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Watch Video: Racer KE Kumar Death in Racing Car Crash | रेसर K E कुमार का चेन्नई में राष्ट्रीय कार रेसिंग चैंपियनशिप में ट्रैक पर एक्सीडेंट में मृत्यु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here