Home सुर्खियां पश्चिम बंगाल: झंडे के लिए कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, 3 की मौत,...

पश्चिम बंगाल: झंडे के लिए कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, 3 की मौत, पुलिस की जांच शुरू

पश्चिम बंगाल: झंडे के लिए कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, 3 की मौत, पुलिस की जांच शुरू :- पश्चिम बंगाल में बीते कुछ समय से भाजपा और टीएमसी इन दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं की हत्या रुक ही नहीं रही है। अब तजा मामला पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना से सामने आया है जहाँ टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जो देखते ही देखते हिंसक हो गई और इसमें 3 लोगों की जान चले गई। पुलिस के अनुसार यह झड़प झंडे को उत्तारने को लेकर हुई।

इस घटना में दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर उनके कार्यकर्ताओं की हत्या करने का आरोप लगा रही है। इस मामले में बीजेपी नेता अध्यक्ष मुकुल रॉय ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा की 3 बीजेपी कार्यकर्ताओं को टीएमसी के लोगों २ने गोली मार दी है। उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले का जिम्मेदार प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी को ठहराया है। उन्होंने इस मामले की शिकायत केंद्रीय ग्रहमंत्री अमित शाह से करने की भी बात कही। पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख विजयवर्गीय ने भी इस झड़प और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या शोक जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- अभी अभी मिली दुःखद ख़बर के अनुसार पश्चिम बंगाल के बशीरहाट लोकसभा के क्षेत्र संदेशखली में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की तृणमूल के गुंडों ने हत्या कर दी।

झंडे के लिए कार्यकर्ताओं के बीच झड़प


ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकताओं की जान गई हो। इससे पहले भी कई बार बीजेपी और टीएमसी दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं की हत्या की खबरें सामने आती रही है। लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में कई लोगों ने अपनी जान गवांई। पश्चिम बंगाल में चुनाव शांति पूर्ण संपन हुआ ही नहीं। वहां हर चुनाव के हिंसा की खबरें बड़े पैमाने पर सामने आई और अब चुनाव के खत्म होने के बाद ही इनपर लगाम नहीं लगी है। इस ताजा घटना के सामने आने के बाद दोनों ही पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए है। पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here