Home सुर्खियां 2007 हैदराबाद दोहरा बम ब्‍लास्‍ट केस में आया फैसला 2 आरोपी दोषी...

2007 हैदराबाद दोहरा बम ब्‍लास्‍ट केस में आया फैसला 2 आरोपी दोषी करार और 2 हुए बरी

2007 हैदराबाद दोहरा बम ब्‍लास्‍ट केस में आया फैसला 2 आरोपी दोषी करार और 2 हुए बरी: साल 2007 में हैदराबाद में हुए दोहरे बम ब्लास्ट केस में आज अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है| इस केस में 2 अभियुक्त दोषी करार दिए गया है तो वही दो को इस केस से बरी करने का फैसला सुनाया गया है| बता दें की हैदराबाद दोहरे बम ब्लास्ट केस में कोर्ट ने अनिक शाफीक सईद और इस्माइल चौधरी को दोषी माना है| 2 अन्य आरोपी को इस केस से मुक्त कर दिया गया है और पांचवे आरोपी पर अभी फैसला आना बाकि है| इस केस के दो आरोपी अभी फरार चल रहे है|

2007 हैदराबाद दोहरा बम ब्‍लास्‍ट केस में आया फैसला 2 आरोपी दोषी करार और 2 हुए बरी

2007 हैदराबाद दोहरा बम ब्‍लास्‍ट केस

बता दें की 27 अगस्त इस केस पर सुनाई थी| जिसमें 4 सितंबर को फैसला किया गया था| तेलंगाना पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस ब्रांच ने इस मामले की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था| इस मामले में पकड़े गए सभी आरोपी इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादी थे| जाँच एजेंसी ने 5 आरोपियों अदालत में 4 चार्ज शीट दाखिल की थी और इसमें दो फरार आरोपी रियाज भटकल और इकबाल भटकल को भी शामिल किया था|

दिल्ली के वसंत कुंज में 9 साल की बच्ची से बलात्कार, गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

इस मामले में मोहम्मद अकबर इस्माइल चौधरी, अनीक शफीक सईद, फारुक शार्फुद्दीन तरकश, मोहम्मद सादिक इसरार अहमद शेख और तारिक अंजुम को 27 अगस्त को चेरलापल्ली सेंट्रल जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश किया गया था जहां वे अभी में कैद हैं।

साल 2007 में हैदराबाद के गोकुल चाट और लुंबिनी पार्क में दो बम धमाके हुए थे| इन बम धमाकों में 44 लोगों की जान चली गई थी| इस बम बलास्ट में 68 लोग घायल भी हुए थे| फमोउ भोजनालय गोकुल चाट के पास हुए ब्लास्ट में 32 लोगों की मौत हुई थी और 47 लोग घायल हुए थे| वही राज्य सचिवालय से सटे लुंबिनी पार्क के ओपन एयर थिएटर में हुए विस्फोट में 12 लोग मारे गए थे और 21 अन्य घायल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here