वर्ल्ड पोलियो डे इस दिन को केवल दिवस के तौर पर ही नहीं देखना चाहिए, बल्कि इस दिन को देश की उन्नति की तौर पर भी देखना चाहिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं जब देश की युवा पीढ़ी अपंग या पोलियो के शिकार होगी तो उस देश का विकास होना असंभव है। देश को स्वस्थ बनाए रखने के लिए हर एक बच्चे को 5 साल की उम्र तक पोलियो की दवाई लेनी चाहिए। देश को स्वस्थ बनाए रखने के लिए इस वर्ल्ड पोलियो डे पर लोगों को की दवाई के प्रति जागरूक करें, जिसके लिए आप नीचे दिए गए कोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वर्ल्ड पोस्ट ऑफिस डे 2023: World Post Office Day Shayari Status Quotes in Hindi
World Polio Day Shayari in Hindi
इस टेक्नोलॉजी के युग में फोन का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है, और लोगों को जागरूक करने के लिए भी आजकल व्हाट्सएप स्टेटस का सहारा लिया जाता है अगर आप भी अपने आसपास के लोगों को जागरूक करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए वर्ल्ड पोलियो डे स्टेटस का इस्तेमाल कर सकते हैं, और लोगों को इस दिन का महत्व बता सकते हैं।
पोलियो को भगाकर देश के बचपन को बचाना है,
इस संदेश को शेयर करके पूरे देश में फैलाना है.
गाँव में कई प्रकार की अफवाहें फैला दी जाती है,
जिसके कारण कई लोग अपने बच्चों को पोलियो
की दवा नही पिलाते है. ऐसी अफवाहों से बचे
और अपने बच्चे को पोलियो की दवा जरूर
पिलायें.
पोलियो मुक्त भारत को बनाये रखना है,
देश की युवाओं में जागरूकता बढाये रखना है.
World Polio Day Status in Hindi
देश में कई विभिन्न विभिन्न प्रजातियों के लोग रहते हैं, इन विभिन्न लोगों की पसंद और नापसंद भी अलग-अलग होती है, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने इस आर्टिकल में आपके लिए विश्व पोलियो दिवस शायरी शेयर की है, इंसानों का इस्तेमाल आप अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर सकते हैं और लोगों को अपने बच्चों को पोलियो पिलाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। विश्व शिक्षक दिवस शायरी व्हाट्सप्प स्टेटस
देश के भविष्य को अपंग होने से बचाना है,
देश के हर बच्चे को पोलियो की दवा पिलाना है.
मन से सारे भ्रम और डर निकाल दो,
0-5 वर्ष तक के बच्चे को पोलियो ड्राप दो.
पोलियो की दवा अपने बच्चों को जरूर पिलायें,
आपको विश्व पोलियो दिवस की शुभकामनायें.
World Polio Day Quotes in Hindi
अगर आपका कोई दोस्त है परिवार के सदस्य इस समय पोलियो की गंभीर समस्या से जूझ रहा है, तो आप वर्ल्ड पोलियो डे पर उन्हें नीचे दी गई Wishes शेयर कर सकते हैं और उन्हें इस बीमारी से लड़ने के लिए प्रेरित कर सकते है। यह सच है कि यह बीमारी गरीब वर्ग के लोगों में सबसे अधिक पाए जाते हैं, क्योंकि उन्हें भरपूर मात्रा में आहार और प्रोटीन नहीं मिल पाता। अंतर्राष्ट्रीय पशु दिवस 2023
समय पर प्रतिरक्षण, बच्चें को दे सुरक्षित जीवन.
हम है पोलियों के सिपाही, अब ना होंगी पोलियों से तबाही.
जब आये पोलियों की बारी, माता – पिता की है ये जिम्मेदारी.
पोलियों डोस पिलाना है, देश को हमें बचाना है.
पोलियों डोस पिलावो, देश को बचाओं.
बच्चों को बचाना है, तो पोलियों डोस दिलाना है.
World Polio Day Wishes in Hindi
बच्चों के जिन्दगी को मजबूत आधार दें.
देश से पोलियो के पाँव उखाड़ दें.
माता-पिता की है यह जिम्मेदारी,
बच्चों को पोलियो पिलाकर दूर करे बीमारी.
पिता होने का फर्ज जरूर निभाएं,
अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएं.
World Polio Day Message in Hindi
संकोच मत करो-टीकाकरण और आप grate जाएगा।
समय पर प्रतिरूपण, बच्चे को सुरक्षित जीवन।
हम है पोल्स के सिपाही, अब नाँगगी पोल्स से तबाही।
उठो, पोलियों बूथ चलो.
पोलियों का इलाज़ नहीं, दो बूंद हर बार है बचाव सही.
Bachcho Ko Bachana Hain, To Polio Dos Dilana Hain.
आइये हम सब मिलकर पोलियों को मिटाये.
पूरा तभी आपका प्यार, जब मिले बच्चो को वक्त पे पोलियों का खुराक.
World Polio Day Slogans in Hindi
दो बूँद जिन्दगी की.
पोलियो को जड़ से मिटायें,
बच्चों को पलियो की दवा पिलायें.
दो बूँद से होती है बच्चों की रक्षा,
दो बूँद से पूरे जीवन की सुरक्षा.
हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल और इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। इस वर्ल्ड पोलियो डे पर लोगों को जागरूक करने के लिए आर्टिकल में दी गई कोर्ट शायरी स्टेटस का इस्तेमाल करके आप लोगों को जागरूक कर सकते हैं। इसके अलावा आने वाले सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिवसो की जानकारी सबसे पहले जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।
World Smile Day Quotes Status Shayari Images in Hindi