Home त्यौहार 🦎 विश्व छिपकली दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? World...

🦎 विश्व छिपकली दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? World Lizard Day Shayari Status Quotes in Hindi

नमस्कार दोस्तो नई सोच के साथ में हिंदी वेबसाइट पर आप सभी का स्वागत है। आज हम बात कर रहे हैं world lizard day विश्व छिपकली दिवस के बारे में। world lizard day एक अंतरराष्ट्रीय त्यौहार है जिसे हर साल पूरे विश्व मे लोगो के बीच मे lizard यानी कि छिपकली से जुड़े जीवन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल world lizard day मनाया जाता है। हमारे दुनिया में आज lizard की बहुत सारी प्रजाति मौजूद हैं जिसके बारे में शायद आपने कभी आजतक सुना भी नही होगा। अलग अलग रंग और प्रकार की
lizard पाई जाती है।

When is World Lizard Day is celebrated in Hindi? | World Lizard Day Shayari Status Quotes in Hindi for Animal Lovers & Everyone | विश्व छिपकली दिवस शायरी स्टेटस

🦎 विश्व छिपकली दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?

भारत के साथ साथ पूरे विश्व भर में छिपकली की 6000 प्रजाति पाई जाती है। ये तो सही बात है कि जबतक हम किसी जानवर या जीव जंतु को परेशान नही करे वो भी हमे परेशान नही करता है। छिपकली का स्वभाव भी कुछ इसी प्रकार का होता है। हमारी दुनिया में यही परेशानी है कि बहुत से लोग इन्हें बेवजह परेशान करते रहते हैं। हमारी दुनिया में काफी सारे देश ऐसे भी है जहाँ पर छिपकली मार कर खाई भी जाति है। इस खेल में व्यापार भी शामिल होता है जिसमे करोड़ो में छिपकली जैसे बेजुबान जीव की बोली भी लगाई जाती है।

World Lizard Day Shayari Status Quotes in Hindi

यही कारण है कि आज हमारे दुनिया में आये दिन छिपकली की आबादी कम होती जा रही है। ऐसा इसलिए है कि इनको मारकर और अच्छे से जहर निकालकर और पकाकर इन्हें विदेशी होटलों में सर्व किया जाता है। पकने के बाद इनकी कीमत और भी ज्यादा हो जाती है, इसलिए क्योंकि फिर यह एक खाद पदार्थ बन जाता है। हमे थोड़ी खुशी इस बात की है कि हमारे दुनिया में आज भी world lizard day मनाया जाता है। इस दिन के माध्यम से बताया जाता है कि छिपकली एक बेजुबान जानवर है। ऊपर वाले का उपहार होता है और ऐसे ही किसी की हत्या करना पाप होता है।

छत पर बैठी छिपकली
सोचती रहती होगी
ये मानुस बिस्तर पर लेटा
क्या सोचता रहता है
घण्टों स्क्रीन पर व्याकुल
कुछ खोजता रहता है
इसे देखकर ही हँसता रहता
इससे ही बतियाता है
शायद शिकार पर बैठा होगा
नहीं पलक झपकाता है…

जब तुम्हे इतने करीब
मेरी नजरो ने गौर से देखा
अंदर मेरे जैसे कोई शोला उठा
गैस पर रखा जैसे कोई कूकर फटा
हाथों से मेरी थाली गिरी
जैसे बगल में किसी की नानी मरी
अंदर होने लगा कुछ शोले शोले
दिल मेरा धक धक बोले
सिर की नसें चकराने लगी
आंखे ये पथराने लगी
अरे अरे ज्यादा गौर ना फरमाओ
मैं महबूब की नही छिपकली 🦎
की बात कर रही

💚मेरे घर मे एक🦎छिपकली है जो मुझे👀देखकर छिप जाती है…🙈
💝कहीं उसे मुझसे😘प्यार तो नहीं हो गया…🤔
🤭

रेंगती हैं तुम्हारी यादें
छिपकलियों सी
और चबा जाती हैं
मेरी नींद और चैन को
पतंगा समझकर

यादें
फिर से आ जाती हैं,
पूंछकटी छिपकली की तरह..!

आज आपको यहाँ पर world lizard day के बारे में समझाया गया है। बताया गया है कि हर साल यह दिन किस उदेश्य के साथ में मनाया जाता है। हमे खुशी है कि धीरे धीरे लोगो को बेजुबान जीव की चिंता होना शुरू हो गई है। आप सभी को world lizard day की हार्दिक शुभकामनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here