विश्व विकलांगता दिवस 2019: World Disability Day Messages, SMS, Quotes, Status, Images 3 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व विकलांगता दिवस के रूप में मनाया जाता है| वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे पहली बार साल 1992 में संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा मनाया गया था| इस दिवस को मनाने के पीछे उद्देश्य समाज में रह रहे आम जन और शारिक रूप से अक्षम लोगों के बीच भेदभाव की भावना को खत्म करना था| विकलांग जन को अधिक महत्व देने को उनमें और आम जन के बीच हीन भावना को खत्म करना है और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है| विश्व विकलांग दिवस के अवसर अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ ये प्यारे से संदेश, कोट्स, मैसेज, स्टेटस, इमेज शेयर करके इस दिवस को सेलिब्रेट करें|
World Disability Day Messages, SMS
अक्सर देखा गया है की शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को समाज में रहने वाले अन्य लोग एक अलग ही दृष्टि से देखते है| उन्हें वे अपने से कमतर आंकते है और उन्हें वे इतनी तव्वजों भी नहीं देते| लेकिन देश और विदेशों में कई ऐसे शारीरिक रूप से अक्षम लोगों ने दुनिया को अपना लोहा मनवाया है|
– अन्य विकलांग लोगों के लिए मेरी सलाह होगी , उन चीजों पर ध्यान दें जिन्हे अच्छी तरह से करने से आपकी विकलांगता नहीं रोकती , और उन चीजों के लिए अफ़सोस नहीं करें जिन्हे करने में ये बाधा डालती है। आत्मा और शरीर दोनों से विकलांग मत बनें।
– नकारात्मक दृष्टिकोण ही जीवन की एक मात्र विकलांगता है |
– मेरी अक्षमता ने मेरी सच्ची क्षमताओं को देखने के लिए अपनी आंखें खोली हैं।
World Disability Day Quotes
इस दिन दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में कई प्रकार के प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है| जिसमें दिव्यांग जन को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है और उन्हें विशेष अधिकारों से भी रूबरू करवाया जाता है|
– मेरी क्षमताओं के लिए मुझे जानें, मेरी अक्षमता के लिए नहीं ।
– मेरे पास एक अयोग्यता नहीं है, मेरे पास एक अलग क्षमता है।
– दिव्यांग व्यक्तियों के हौसले हमारे सोच से भी परे हैं।
उनका अपमान स्वयं ईश्वर का अपमान है
World Disability Day Status For Whatsapp & Facebook
– विकलांगता तन से नहीं मन से होती है.
– विकलांगो की जिंदगी को बचो उनके संग जीवन बिताओ.
– विकलांगजन को सहारा दीजिये , विकलांगजन का जीवन सवारिये
– ऐसी कौन सी लाचारी, जो विकलांगजन से छीने आजादी .
– समाज में लानी होगी जाग्रति, विकलांगजन सशक्तिकरण को दीजिये गति .
World Disability Day Images
विश्व एड्स दिवस पर कोट्स 2019 | World Aids Day Quotes in Hindi
उम्मीद करते है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी| ऐसी ही अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए साइट के होम पेज पर विजिट करें| इस आर्टिकल को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करना ना भूलें|