दोस्तो हिंदी वेबसाइट पर आपका स्वागत है और आज हम वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर दिवस (World Day Against Child Labour) के बारे में बात करने वाले हैं। साथ ही साथ आज यहाँ पर चाइल्ड लेबर के ऊपर कोट्स, शायरी और स्टेटस भी दिए गए हैं। सबसे पहले बताना चाहते हैं कि इस साल वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर दिवस 12 जून को आ रहा है। बताना चाहते हैं कि इस दिवस को मनाया जाता है ताकि चाइल्ड लेबर समस्या को कम किया जा सके। इस दिन सभी बड़े अधिकारी एक मीटिंग बिठाते है, और इस समस्या का निवारण खोजने की कोशिश करते हैं।
एंटी चाइल्ड लेबर डे स्पीच Child Labour Day Eassy विश्व बालश्रम निषेध दिवस 12 जून निबंध
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?
चाइल्ड लेबर बच्चों के लिए किसी श्राप से कम नहीं होता है, क्योकि छोटे उम्र में बच्चों को पेंसिल की जगह औजार हाथ में पकड़ा दिए जाते है। छोटे छोटे बच्चे फैक्टरी में पैकिंग करते हुए नजर आते हैं। जिनके चेहरे पर श्राप की कालिक लगी हुई दिखाई देती हैं। सरकार हर बार इनके बारे में सोचती हैं, लेकिन मजबूरी के कारण घर के बच्चों को यह सब करना पड़ता है। आज यहाँ पर पहले भाग में चाइल्ड लेबर के ऊपर शायरी दी गयी है। ऐसी शायरी जिसमे बच्चों का दर्द साफ दिखाई देता है। दूसरे भाग में चाइल्ड लेबर व्हाट्सएप स्टेटस दिए गए हैं।
अगर बढ़ते हुए चाइल्ड लेबर की बात करे तो आज से कुछ समय पहले हालात काफी ज्यादा खराब थे, लेकिन आजकल काफी अच्छा सुधार देखने को मिल रहा है। फैक्टरी के ऊपर चालान काटने का नियम बना दिया गया है। यही एक कारण है जिसकी वजह से आज चाइल्ड लेबर समस्या में काफी ज्यादा सुधार आया है। चाइल्ड लेबर के साथ साथ यहाँ पर वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर दिवस पर भी कोट्स शायरी और स्टेटस दिए गए हैं। बच्चों का स्वभाव कोमल होता है और चाइल्ड लेबर इनके कोमल स्वभाव को छीन लेती है।
एंटी चाइल्ड लेबर डे स्पीच Child Labour Day Eassy विश्व बालश्रम निषेध दिवस 12 जून निबंध
World Day Against Child Labour Quotes With Images in Hindi
एक बच्चा, एक टीचर, एक किताब और एक कलम पूरी दुनिया को बदल सकते हैं।
बच्चों की उत्तम शिक्षा किसी देश का भविष्य निर्धारित करते हैं, न कि मजदूरी करने वाले बच्चे. बच्चो को काम नहीं, शिक्षा दो।
ऐसे माता-पिता अपनी संतान के दुश्मन होते हैं जो अपने बच्चो को पढ़ाने के बजाय उनसे मजदूरी करवाते हैं..!
World Day Against Child Labour Shayari With Images in Hindi
बच्चे करेंगे काम तो कैसे होगा देश का नाम, पढ़कर करेंगे बड़े काम तभी तो बढ़ेगा देश का मान..!
जानवर भी एक उम्र तक अपने बच्चो से काम नही लेते हैं, हम तो इंसान है फिर क्यों ऐसा करते हैं?
World Day Against Child Labour Status With Images in Hindi
इनके बचपन में जो ना रंग भर सको ना सही,पर इनके बचपन को छीनने का हक भी तुम्हें नहीं..!
शिक्षा से बाल मजदूरी को बिल्कुल दूर भगाएं, और अपने देश को अंधकार से बचाएं..!
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस शायरी
आओ चलो सब मिलकर एक अच्छा काम करें, एक बच्चे को बाल मजदूरी से हटाए।
बच्चे हमारे देश का भविष्य है, इसिलए हमे इनका भविष्य खराब नहीं करना चाहिए
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस स्टेटस
माता पिता दुश्मन बन जाते हैं, जब वो नन्हे हाथो से काम करवाते हैं..!
बच्चे करेंगे काम तो कैसे होगा देश का नाम, पढ़कर करेंगे बड़े काम तभी तो बढ़ेगा देश का मान.
बाल मजदूरी एक अभिशाप हैं जो किसी परिवार, समाज और देश के विकास में बाधक होता हैं.
जानवर भी एक उम्र तक अपने बच्चो से काम नही लेते हैं, हम तो इंसान है फिर क्यों ऐसा करते हैं?
नन्हे हाथों में ईट नही किताबें दो… बाल मजदूरी को ख़त्म कर दो.
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कोट्स और स्लोगन
बच्चों की उत्तम शिक्षा ही हैं सुख-समृद्धि का आधार, मत बिगाड़ो अपने परिवार का भविष्य इन बच्चों से कराकर काम.
नन्हें हाथों में काम नही किताबें अच्छी लगती हैं.
ग़रीबी, बाल मजदूरी और निरक्षरता के बीच एक त्रिकोणीय सम्बन्ध है जिनमे कारण और परिणाम का सम्बन्ध है. हमें इस दुष्चक्र को तोड़ना होगा.
हम आपको बताना चाहते हैं कि वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर दिवस को 2002 में लाया गया था ताकि एक साथ मिलकर चाइल्ड लेबर के समस्या को सुधारा जा सके। इस दिन सरकार, लोकल अथॉरिटी, सिविल सोसाइटी और अंतराष्ट्रीय वर्कर मिलकर समस्या का निवारण ढूंढते हैं। आपको भी इस दिन कुछ न कुछ जरूर करना चाहिए। कुछ ना हो पारा हो तो हमारा लेख सोसाइटी में शेयर कर दीजिए। इतना करना ही सबसे बड़ी मदद हो सकती है। बच्चों की मदद करने के लिए शेयर करें नाकि अपने स्वार्थ के लिए।
मजदूर दिवस शायरी 2023 Labour Day Shayari in Hindi Workers Day श्रमिक दिवस शुभकामना संदेश