Home त्यौहार उत्तराखंड स्थापना दिवस कब है और 9 नवंबर क्यों मनाया जाता है...

उत्तराखंड स्थापना दिवस कब है और 9 नवंबर क्यों मनाया जाता है ? – Uttarakhand Day 2020 Quotes Shayari Status in Hindi

नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर और आज हम बात करने वाले हैं उत्तराखंड दिवस के बारे में। आपको बता दें कि इस साल उत्तराखंड दिवस 9 नवंबर को आने वाला है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि उत्तराखंड दिवस क्यों मनाया जाता है। इसके अलावा आज आपको यहाँ पर उत्तराखंड संस्कृति की कुछ तस्वीरें भी देखने को मिलने वाली हैं जोकि आप सभी को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। तो चलिए दोस्तो आज की जानकारी को शुरू करते हैं। अगर आपको भी हमारी आज की जानकारी पसंद आये तो लाइक, शेयर और कमेंट करे।

Read Also: Shikshak Diwas भाषण, निबंध, कविता, Teachers Day Speech, Essay, Poems, Poster, Slogan

Uttarakhand Sthapna Divas kab Hai Aur 9 November Kyon Manaaya Jaata Hai? Uttarakhand Foundation Day 2020 Quotes Slogans Shayari Status Images in Hindi, उत्तराखंड स्थापना दिवस कब है
Uttarakhand Day 2020

Uttarakhand Sthapna Divas kab Hai Aur 9 Nov Kyon Manaaya Jaata Hai?

हम आपको बताना चाहते हैं कि उत्तराखंड का निर्माण 9 नवंबर 2000 में हुआ था। आपको बता दें कि उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश के उत्तर पश्चिमी के काफी सारे डिस्ट्रिक्ट को जोड़कर बनाया गया था। इसके अलावा हिमालय माउंटेन रेंज के कुछ हिस्से को भी उत्तराखंड के निर्माण को बनाने में जोड़ा गया था। आपको बता दें कि इस साल 2020 में 20वी उत्तराखंड फाउंडेशन दिवस मनाया जाएगा। आपको बता दें कि पहले इसका नाम उत्तरांचल था लेकिन 2007 में इसे बदल कर उत्तराखंड कर दिया गया था। तो दोस्तो हम आपको बता चुके हैं कि उत्तराखंड दिवस क्यों मनाया जाता है।

Read Also: Martyrs Day (Shaheed Diwas) in India: शहीद दिवस 23 मार्च को क्यों मनाया जाता है

Uttarakhand Foundation Day Quotes & Shayari in Hindi

पहाड़ प्यार है ❤

नहीं भाया उस परिंदे को वो ऊंची ऊंची इमारतें

सपने ऊंचा उड़ने के देखे

और इन पहाड़ो से इश्क कर बैठा!

.

इन पहाड़ों में आकर देखना ,

कभी इनसे बातें करके देखना ,

.

ये भी तुमसे बातें करते है,

कभी इस सुकून को महसूस करके देखना ,

.

कभी मन शांत करके ,

अपनी आंख बंद करके देखना ,

इन हवाओ को महसूस करके देखना ,

इन फूलों की गुनगुनाहट और

भंवरों की भिनभिनाहट को सुनकर देखना ,

नदी की कल-कल की मधुर ध्वनि को सुनकर देखना,

खुले आसमान के नीचे पंछियो के

शोर को सुनकर देखना,

कभी इन पहाड़ो में चिल्लाकर देखना,

वो भी तुम्हें आवाज देंगे सुनकर देखना,

इन हवाओं में झूमकर देखना,

संग हवाओ के तुम बहकर देखना,

.

प्रकृति से प्रेम करके तो देखना

वो भी तुमसे उतना ही प्रेम करेगी।।♥

.

Shivani Rana🦋

Uttarakhand Foundation Day Status & Slogans in Hindi

वो घस्यारी रुख्यारी भी थी

वो मेरी सखी थी

वो पेड़ों की डालियाँ काटा करती

मैं..।

मैं उन्हें बुटल पुले बांधा करती ।

बिना किसी एग्रीमेंट की

ये हम दोनों की रजामंदी थी,

आठ पुले हुए तो चार पुले वो रखती

और चार पुले मैं रखती थी…..

वो रुख्यारी गज़ब की थी

वो मेरी सखी थी।

वो रुख्यारी घस्यारी

न्योली पक्षियों संग गाती

और मैं भी सुर में सुर मिलाया करती……

चौमास के दिन,

काई लगे रुख,

वो रुख्यारी रोकने से भी ना रुकी।

पल भर में

वो सुरीले न्योली के तार टूटे

अब मेरी सखी वो रुख्यारी मेरे सामने

मूक पड़ी थी और मैं..

मैं भी मूक खड़ी थी….

अंतिम विदाई !!!

अब वो मेरी सखी, वो घस्यारी,

वो रुख्यारी श्रृंगार कर,

गंगा में विलीन होने चली थी…..

Uttarakhand Foundation Day Images

Uttarakhand Sthapna Divas kab Hai Aur 9 November Kyon Manaaya Jaata Hai? Uttarakhand Foundation Day 2020 Quotes Slogans Shayari Status Images in Hindi, उत्तराखंड स्थापना दिवस कब है
Uttarakhand Sthapna Divas 2020

 

Read Also: राष्ट्रीय एकता दिवस पर भाषण 2020 | National Unity Day Speech in Hindi | Ekta Diwas Bhashan

अब हम आपको बताने वाले हैं कि उत्तराखंड में हमें क्या क्या देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि उत्तराखंड को देव भूमि भी कहा जाता है जिसे हम अंग्रेजी में Land of Gods भी कहा जा सकता है। आपको बता दें कि देव भूमि उत्तराखंड में हमे पहाड़ी और हरियाली का बेहतरीन नजारा देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि मसूरी हिलस्टेशन का नजारा भी आपको उत्तराखंड की तरफ देखने को मिल सकता है। इसके अलावा आपको और भी काफी कुछ देखने को मिल सकता है जैसे कि डिअर पार्क और शिव मंदिर भी देखने को मिल सकता है। अगर हम पढ़ाई की बात करे तो उत्तराखंड में सैर सपाटे के साथ साथ हमे भारत के टॉप के कॉलेज भी देखने को मिल सकते हैं जैसे कि IMS, DIT और UIT जैसे बड़े कॉलेज देखने को मिल सकते हैं। इन सभी कॉलेज से आप MBA, BBA, LAW या फिर इंजिनीरिंग जैसी पढ़ाई कर सकते हैं। आशा करते हैं कि आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी। अगर ऐसा है तो ज्यादा से ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट करे। जय हिंद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here