दोस्तों ये बात तो आपको मालूम ही है की भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बनने के बाद से कई तरह के अभियान की शुरुआत की गई जिनमें से एक स्वच्छ भारत अभियान जिसकी शुरुआत साल 2014 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले की प्राचीर ईमारत से दिए गए पीएम ने अपने भाषण में इसका जिक्र किया और फिर इसकी शुरुआत की। साफ-सफाई हर किसी को अच्छी लगती है और साफ-सफाई के कई फायदे भी है। लेकिन भारत में ज्यादातर लोगों को साफ-सफाई के बारे में नहीं जानकारी है और जिन्हे है भी वह इतना ज्यादा इसपर ध्यान नहीं देते लेकिन सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के बाद देशवासियों में स्वच्छता को लेकर काफी जागरूकता बढ़ी है और आज देशभर के कई हिस्से साफ रहने लगे है। सरकार की इस मुहीम में स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंट और आम जन सभी अपनी भागीदारी निभा रहे है। स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए इससे जुड़े पोस्टर, स्लोगन हम इस आर्टिकल में शेयर कर रहे है। जिन्हें आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर उन्हें भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
स्वच्छ भारत अभियान शायरी स्टेटस – Swachh Bharat Abhiyan Quotes Shayari Status in Hindi
Swachh Bharat Abhiyan Poster
जब भारत के प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी तो उन्होंने एक अच्छी बात कही थी की अगर भारत का हर एक नागरिक यह सोच ठान ले की हमें गंदगी नहीं फैलानी तो इस देश को स्वच्छ करने से कोई भी ताकत नहीं रोक पायेगी। ऐसा नहीं है की भारत में पहले देश में साफ-सफाई नहीं रहती थी। इस समय था जब भारत की संस्कृति और देश दुनिया के लिए मिसाल हुआ करती थी लेकिन देश को गुलामी और उसके बाद गरीबी जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा और जिसके बाद बढ़ती आबादी से स्तिथि खराब होने लगी। लेकिन एक बाद फिर से नव भारत का निर्माण हो रहा है।
स्वच्छ भारत अभियान शायरी स्टेटस – Swachh Bharat Abhiyan Quotes Shayari Status in Hindi
Swachh Bharat Abhiyan Slogan
यह बात तो आपने भी नोटिस की होगी की पहले के मुकाबले देश के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होने लगे है और अपने आस-पास के इलाके को साफ रखने लगे है स्कूल, कॉलेज में तो स्वच्छता अभियान पर प्रतियोगिता होने लगी है जिन्हे स्वच्छता अभियान पर ड्राइंग बनवाई जाती है ताकि बच्चों को बचपन से ही साफ-सफाई के प्रति अच्छे से जागरूक किया जा सके।
– गांधीजी का था इरादा, देशवासी करें स्वच्छता का वादा।
– गांधीजी के सपने को कीजिए साकार, स्वच्छता हो देश मे आपार।
– स्वच्छता का रखिए धयान, स्वच्छता से देश बनेगा महान।
– भारत सरकार का इरादा, सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा।
– स्वच्छता का रखिए धयान, स्वछता से देश बनेगा महान।
– स्वच्छता है महा अभियान, स्वछता मे दीजिए अपना योगदान।
– स्वच्छता है देश का महा अभियान, स्वछता मे दीजिए अपना योगदान।
– स्वच्छता अपनाओ, देश को विकास के पथ पर लाओ।
– विकसित हो राष्ट्र हो हमारा, हो देश हमारा।
– विकसित राष्ट्र की हो कल्पना, स्वच्छता को होगा अपनाना।
Swachh Bharat Drawing
Swachh Bharat Poster Making
Swachh Bharat Painting Download
Swachh Bharat Coloring Pages For Competition
Cleanliness Slogans in Hindi
– स्वच्छता अपनाओ, देश को विकास के पथ पर लाओ।
– विकसित हो राष्ट्र हो हमारा, स्वच्छ हो देश हमारा।
– विकसित राष्ट्र की हो कल्पना, स्वच्छता को होगा अपनाना।
– आवश्यक है स्वच्छता, जिससे कायम रहे आरोग्यता।
– स्वच्छ भारत में अपना योगदान दें, कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें।
– आसपास स्वच्छता रहेगी, कई प्रकार की बीमारियाँ घटेंगीं।
– स्वच्छता का प्रण करें, हर स्थान को हम स्वच्छ रखें ।
– प्रदुषण से बचने के उपाय, स्वच्छता ही है जो काम में आये।
– स्वच्छता का करें पालन, स्वच्छ हो हर घर आँगन।
– भारत में आई स्वच्छता की क्रांति, दूर होगी अन्य देशों की भ्रान्ति।
Swachh Bharat Bbhiyan Charts
बाल दिवस पोस्टर, नारे, बैनर 2023 | Children’s Day Poster, Slogans, Banner, Drawing
हम उम्मीद करते है की आपको स्वच्छ भारत अभियान पोस्टर, स्लोगन, ड्राइंग, कलरिंग पेज पसंद आए होंगे। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें। स्वच्छ भारत अभियान में देश का हर नागरिक अपनी भागीदारी दे रहा है यही वजह है की आज देश के दूरदराज क इलाके भी साफ रहने लगे है। सरकार समय-समय पर स्वच्छ रेलवे स्टेशन, स्वच्छ शहर के बारे में जानकारी देती रहती है। इससे उस एरिया के लोगों में देश का सबसे स्वच्छ शहर, गांव आदि बनने की होड़ रहती है और वह एरिया अच्छे से साफ हो जाता है। आम जनता और प्रशासन की मेहनत का नतीजा है की आज भारत के ज्यादातर हिस्से में साफ-सफाई है।