हेल्लो दोस्तों हमारी हिंदी वेबसाइट में आपका स्वागत है और आज हम राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के बारे में बात करने जा रहे हैं। इस वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) 24 अप्रैल को आ रहा है। हम आपको बताना चाहते हैं कि पंचायती राज मंत्रालय स्मरण करता है कि हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आज हम भी इस दिन को अपने शब्दों में मना रहे हैं। इस दिन को मनाने के लिए आज हमारे पास पंचायत में आपके लिए कोट्स, शायरी और स्टेटस है। thank you for coming on our site.
गाँव शायरी स्टेटस कोट्स & Village (Gaanv) Shayari Status Quotes Image in Hindi English
National Panchayati Raj Day Kab or Kyu Manaya Jata Hai ?
आज हमारे पास इसके लिए सबसे अच्छी पंचायत शायरी है। हमारे पास आपके लिए पंचायती छोटे भाषण भी हैं। आज हम गाओं में हर सजह के लिए एक पंचायत बैठी हुई देख सकते है। सजा चाहे छोटी हो या बड़ी हर सजह का फैसला पंचायत में ही किया जाता है। यदि कोई समस्या गाँव में आएगी, तो उसके लिए भी गाँव में मुखिया द्वारा आयोजित पंचायत होती हैं। गाओ में चाहे जो भी पंचायत होती हो उसमे सभी बड़े लोग देखने को मिलते है जिन्हे कई साल का तजुर्बा होता है। इस दिन की आप सभी को शुभकामनाएं।
National Panchayati Raj Day Quotes, Status, Shayari in Hindi
जब नौकरी ना लगे जवानी में,
तो कूद पड़ा गाँव की प्रधानी में.ग्राम प्रधान के चुनाव में विकास का मुद्दा होता नही है,
इस पद का उम्मीदवार जीत के लिए रात-रात भर सोता नही है.आप लोग क्या हार में क्या जीत में भयभीत मत हो, हम तो कर्तव्य पथ पर जो भी मिला,
वो भी सही और यह भी सही..वरदान नहीं मांगूंगा लेकिन हार कभी नहीं मानूँगा,
जनता लिए तो पहले भी आप सर पंच था ओर आज भी सर पंच है आगे भी रहेगा #प्रचारों में हम अभी जितनी कड़ी मेहनत करेंगे, उतनी जबर्दस्त जीत होगी फिर में ही सर पंच बनूंगा, इस बार सर पंच उस सी को ही मनाएंगे जो गाँव का विकास करायेगा
मेरे प्रदेश वासियों अभी आप लोग विचार कर लेंगे, तो बहुत अच्छा रहेगा
$ वरना $ समाधान तो हम कर ही देंगे टीम सर पंच चुनाव
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस शायरी, स्टेटस, कोट्स
ग्राम प्रधान चुनाव जीतने के लिए जो पैसा लगाएगा,
वो जीतने के बाद चुनाव में खर्च पैसा भ्रष्टाचार करके कमाएगा.प्रधानी का चुनाव जब आता है,
हर गरीब दोनों टाइम मुर्गा खाता है.प्रधान चुने, गिरगिट नही,
जो हर समय रंग बदले.ग्राम प्रधान चुनाव में बेईमानो का खूब खायें,
मगर चुनाव किसी शिक्षित और ईमानदार को जितायें.ग्राम प्रधान का चुनाव है,
तभी तो दोस्तों में भी तनाव है.भ्रष्टाचार में इनका भी नाम है,
ये गाँव के पूर्व प्रधान है.कुछ लोग उसी नेता को वोट देते है,
जो चुनाव में मदिरा रुपी टॉनिक पिलाता है.
हम आपको बताना चाहते हैं कि एक वर्ष में इतने दिन आते हैं लेकिन यह दिन हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण और बड़ा है। अगर कोई पंचायत आयोजित नहीं होती है तो हम अपनी छोटी और बड़ी समस्याओं को हल नहीं कर सकते हैं। हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह दिन 24 अप्रैल को मनाया जाएगा। हमने आपको यह भी बताया है कि हर साल इस दिन को मनाने के पीछे क्या कारण है। अगर आपको यह सामग्री पसंद आई है तो लाइक, शेयर और कमेंट करें। हमारी साइट पर आने के लिए और हिंदी खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद।
मानवता (Manavta) पर कविता, शायरी, कोट्स, स्टेटस | Shayari Status Quotes Poem on Humanity in Hindi