Home त्यौहार पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस (Pakistan Independence Day) 2023 मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज

पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस (Pakistan Independence Day) 2023 मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज

आज 14 अगस्त है और आज का दिन पाकिस्तान के लिए बड़ा ही खास है| आज ही के दिन साल 1947 को पाकिस्तान देश का निर्माण हुआ था या यूँ कहे की आज ही के दिन ब्रिटिश राज ने भारत से एक अलग मुस्लिम देश का निर्माण कर आजादी दी थी| पाकिस्तान के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है| देशभर में पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है| इस साल की आजादी के जश्न के साथ ही पाकिस्तान की आवाम के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है| ऐसा इसलिए क्योंकि इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान में लोकतांत्रिक तरीके से नई सरकार का गठन भी होने जा रहा है| पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस पर अपने दोस्तों आदि को आजादी से जुड़े मैसेज, कोट्स, शायरी, एसएमएस, इमेज, भेजे और इस दिन मुबारकबाद दें|

पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज

पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस 2023 मैसेज

पाकिस्तान आज अपना 76वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है| कुछ समय पहले पाकिस्तान में लोकतांत्रिक तरीके से शांति पूर्ण चुनाव हुए| जिसमें इमरान खान की पार्टी को सबसे अधिक सीट मिली है जो अन्य पार्टी के साथ सरकार बनाने जा रहे है| मीडिया न्यूज़ में ऐसी खबरे है की इमरान खान पाकिस्तान प्रधानमंत्री पद की शपथ 18 अगस्त को लेंगे| इस नई सरकार से पाकिस्तान की जनता को बड़ी उम्मीदे है|

पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस को 14 अगस्त को मनाया जाता है जब पाकिस्तान ने 1947 में ब्रिटिश शासन से आजाद होकर अपनी आजादी प्राप्त की। यह दिन देशभक्ति और गर्व के भावनात्मक माहौल में मनाया जाता है, जिसमें लोग तिरंगा ध्वज लहराते हैं, तिरंगे के रंगों में आत्मा की अद्वितीयता को महसूस करते हैं। यह दिन पाकिस्तान के संविधान की स्वीकृति का प्रतीक भी है और लोग इसे उत्साह से मनाते हैं।

 

नफरत बुरी है, न पालो इसे,
दिलो में खालिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका
ये सबका वतन है, संभालों इसे!
स्वतंत्रा दिवस की बधाई!!

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।।
Happy Independence Day 2023

पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज

पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस कोट्स

पाकिस्‍तान में स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान रेंजर्स ने अटारी-वाघा सीमा पर भारतीय सुरक्षा बलों को मिठाई बांटी| बता दें की भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के बीच स्‍वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, ईद, दिवाली जैसे अवसर पर मिठाइयाँ एक दूसरे को भेंट की जाती है लेकिन पिछले कुछ दिनों में तनाव की वजह से मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं किया गया|

– हिंसक तरीकों से हमेशा हिंसक आजादी ही प्राप्त होगी यह भारत और दुनिया के लिए खतरनाक होगी.

– किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं हो सकता. वह जीवन है भला जीवित रहने के लिए क्या कोई मोल नहीं चुकाएगा.

– जिस स्वतंत्रता में गलती कर पाने का अधिकार शामिल नहीं हो उस स्वतंत्रता का कोई मूल्य नहीं है.

– देश को असली स्वतंत्रता आज़ादी के 64 साल बाद भी नहीं मिली और केवल एक बदलाव आया गोरों की जगह काले आ गए.

पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज

– देश की आजादी के लिए लाखों लोगों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों के कारण हमें असली स्वतंत्रता नहीं मिली.

– ज़िन्दगी तो अपने दम पर जी जाती है. दूसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं.

– मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है.

– आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के अहम बिंदु है.

पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज

पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस शायरी

लेकिन आज इस परंपरा की एक बार फिर शुरुआत हुए| इससे यह उम्मीद भी लगाई जा रही है की पाकिस्तान में सरकार के गठन से दोनों देशों के रिश्तों में एक नया मोड़ आएगा|

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर जा के देख लेना।

न सिर झुका है कभी
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं
सच में जिंदगी है वही
Happy Independence Day

चले आओ मेरे परिंदों लौट कर अपने आसमान में,
देश की मिटटी से खेलो, दूर-दराज़ में क्या रक्खा है !!

हैप्पी पाकिस्तान इंडिपेंडेंस डे 2023 इमेज

पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस 2018 मैसेज, कोट्स, शायरी, इमेज

पाकिस्तान के नए पीएम बनने जा रहे इमरान खान ने पाकिस्तान स्‍वतंत्रता दिवस पर जनता को बधाई दी और उम्मीद जताई की मुहम्‍मद अली जिन्‍ना और इकबाल के सपनों को साकार सपना साकार हो पाएगा| अपने इस बधाई सन्देश में उन्होंने पाकिस्तान के सामने खड़ी आर्थिक समस्या का भी जिक्र किया और उन्होंने उम्मीद जताई की देश इससे जल्दी ही बाहर निकल जाएगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here