Home त्यौहार मकर संक्रांति पर शायरी 2020 | Makar Sankranti Shayari in Hindi

मकर संक्रांति पर शायरी 2020 | Makar Sankranti Shayari in Hindi

मकर संक्रांति पर शायरी 2020 | Makar Sankranti Shayari in Hindi (sakrat) हर साल देशभर में नए साल के बाद सबसे ज्यादा इंतजार मकर संक्रांति के त्यौहार का रहता है। इस साल मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा। मकर संक्रांति का त्यौहार विशेषतौर से उत्तर भारत के राज्यों में खासतौर से मनाया जाता है। हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति के त्यौहार के साथ ही सभी शुभ कार्य करने की शुरुआत हो जाती है। इस दिन से ही विवाह, नामकरण, मुंडन आदि सभी शुभ कार्य की शुरुआत हो जाती है। मकर संक्राति पर शायरी लेकर आए है जिन्हें आप इस दिन शेयर कर उन्हें हैप्पी मकर संक्रांति 2020 कहे।

मकर संक्रांति पर शायरी 2020 | Makar Sankranti Shayari in Hindi
मकर संक्रांति पर शायरी 2020 | Makar Sankranti Shayari in Hindi

मकर संक्रांति पर शायरी 2020

इस दिन देशभर के कई हिस्सों पतंग उड़ाकर इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। मकर संक्रांति के दिन देशभर में बड़ी रौनक रहती है और आसमान में ढेर सारी पतंगे उड़ती हुई नजर आती है। मकर संक्रांति पर विश करने का हर किसी का अपना एक अंदाज होता है और जब वह अंदाज शेरो शायरियों से होकर गुजरता हो तो फिर दोस्तों के बीच हम अलग ही पहचाने जाते है। आज हम हैप्पी मकर संक्रांति शायरियां पेश कर रहे है। जिनको आप मकर संक्रांति पर सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर इस दिन का आनंद लें।

बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश की आप की
कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना !!

तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी मकर संक्रांति

तील हम है,
और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है,
और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योंहार से
हो रही आज शुरुआत…
आपको हमारी ओर से
Happy Makar Sankrat

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार..

Makar Sankranti Shayari in Hindi

“यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही,
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए!!!!!”

खुले आसमा में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूलो करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !!

मकर संक्रांति मैसेज 2020 | Happy Makar Sankranti Messages, SMS, Quotes For Whatsapp & Facebook

मकर संक्रांति के उपाय 2020 | Makar Sankranti Ke Upay

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 2020 | Makar Sankranti Wishes in Hindi | Sakrat ki Hardik Badhai

उम्मीद करते है की मकर संक्रांति शायरी इन हिंदी की कलेक्शन आपको पसंद आई होगी। मकर संक्रांति से जुड़ी अन्य पोस्ट को पढ़ने के लिए त्यौहार की कैटेगरी पर क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमें फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here