Home त्यौहार किसान दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

किसान दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

किसान दिवस (Kisan Diwas or Farmers Day) मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज: देशभर में 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाया जाएगा| भारत में किसान दिवस या फार्मर्स डे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस (जयंती) पर मनाया जाता है| देश के किसानों की हालत इस समय काफी चिंता जनक है| देशभर में पिछले कई सालों किसानों ने कई बड़े पैमाने अपने हक़ के लिए आंदोलन भी किया| किसान दिवस के अवसर पर हम आपके लिया किसान दिवस मैसेज, एसएमएस, कोट्स, शायरी, इमेज शेयर कर रहे है| जिसे आप इस दिवस पर अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं दें सकते है|

किसान आन्दोलन शायरी 2021 | Farmer (kisan) Protest Shayari Status Quotes in Hindi

किसान दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

किसान दिवस मैसेज, SMS

किसान देश के अन्न दाता है| किसान भगवान की बनाई वह संरचना है जो अपने साथ-साथ लाखों करोड़ो लोगों का पेट भरते है| लेकिन कुछ लालची लोगों की वजह से देश का किसान परेशान है और उसे अपनी फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा है| किसान दिवस के मौके पर किसानों के लिए कुछ ऐसा करने की सोचे ताकि उनकी और उनके परिवार की जिंदगी पटरी पर लौट सके|

जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है,
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं,
उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है,
बादलों बरस जाना समय पर इस बार,
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है।

*****

farmers day messages in hindi

ये सिलसिला क्या यूँ ही चलता रहेगा,
सियासत अपनी चालों से कब तक कृषक को छलता रहेगा।

******

किसान दिवस निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन

छत टपकती हैं,
उसके कच्चे घर की,
फिर भी वो कृषक करता हैं दुआ बारिश की।

किसान दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

किसान दिवस कोट्स

मत मारो गोलियो से मुझे,
मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ,
मेरी मौत कि वजह यही हैं,
कि मैं पेशे से एक किसान हूँ।

****

जिसकी आँखो के आगे,
किसान पेड़ पे झूल गया,
देख आईना तू भी बन्दे,
कल जो किया वो भूल गया।

*****

किसान की आह जो दिल से निकाली जाएगी,
क्या समझते हो कि ख़ाली जाएगी।

किसान दिवस पर भाषण 2021 | Farmers Day Speech in Hindi

Farmers Day Quotes in Hindi

किसान दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

किसान दिवस शायरी

उन घरो में जहाँ,
मिट्टी के घड़े रहते हैं,
कद में छोटे हो,
मगर लोग बड़े रहते हैं।

*****

भगवान का सौदा करता हैं,
इंसान की क़ीमत क्या जाने?
जो “धान” की क़ीमत दे न सके,
वो “जान ” की क़ीमत क्या जाने?

******

मर रहा सीमा पर जवान और खेतों में किसान,
कैसे कह दूँ इस दुखी मन से कि मेरा भारत महान।

Farmers Day Shayari in Hindi

किसान दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

किसान दिवस स्टेटस

कोई परेशान हैं सास-बहू के रिश्तो में,
किसान परेशान हैं कर्ज की किश्तों में।

*****

एक बार आकर देख कैसा,
ह्रदय विदारक मंजर हैं,
पसलियों से लग गयी हैं आंते,
खेत अभी भी बंजर हैं।

*****

मैं किसान हूँ मुझे भरोसा हैं अपने जूनून पर,
निगाहे लगी हुई है आकाश के मानसून पर।

Farmers Day Status For Whatsapp & Facebook

किसान दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

किसान दिवस 2021 इमेज

किसान दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज किसान दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज किसान दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

Farmers Day Images


भारत किसानों की भूमि है और किसान को अन्नदाता भी कहा जाता है। किसानों को विशेष सम्मान देने के लिए हर साल भारत के पर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मोत्सव पर राष्ट्रिय किसान दिवस मनाया जाता है। किसान दिवस के इस विशेष मौके पर हम किसान दिवस विशेस, मैसेज, शायरी, स्टेटस, कोट्स, शेयर कर रहे है। जिन्हें आप 23 दिसंबर, फार्मर्स डे पर अपने दोस्तों और परिजनों के साथ शेयर कर इस की हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं दें सकते है।

किसान दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here