करवा चौथ की शायरी 2023 | Karwa Chauth Shayari in Hindi: करवा चौथ का त्यौहार शादीशुदा महिलाओं का एक बेहद ही खास त्यौहार है। इस दिन हिन्दू शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है। इस दिन महिलाएं सुबह से शाम तक अपने पति के लिए व्रत रखती है और फिर चाँद को देखकर व्रत खोलती है। इस दिन हर महिला पूरे 16 श्रंगार करती है रो अच्छे से सजती सवरती है। इस साल करवा चौथ का त्यौहार 1 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। करवा चौथ पर हम शायरी लेकर आए है। इन शायरियों को अपनी पत्नी, गर्लफ्रेंड के साथ शेयर कर इस दिन की बधाई दें।
करवा चौथ पर कविता 2023 | Karwa Chauth Poem in Hindi
करवा चौथ की शायरी 2023
करवा चौथ का त्यौहार देशभर में मनाया जाता है लेकिन उत्तर भारत के राज्यों में इस त्यौहार की एक खास रौनक देखने को मिलती है। करवा चौथ पर बाजार में काफी रौनक देखने को मिलती है और महिलाएं इस दिन के लिए खास तैयारियां करती है। करवा चौथ पर शायरी की कलेक्शन पेश की जा रही है जिन्हे इस दिन पर शेयर कर अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड का दिन खुशनुमा बना दें।
30+ Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ मेहंदी डिजाइन Image, Video
जब तक ना देखें चेहरा आपका..
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा..
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत..
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा!
हैप्पी करवा चौथ!सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पुरे शबाब पे है..
आज एक चाँद दूसरे चाँद के इंतज़ार में है..!!हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरीकरवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोडा सा रूप चुराया हैजो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये
व्रत सफल हो जाए.,हम तो बैठे है आपके इंतजार में.
आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए।
हैप्पी करवा चौथ!
Karwa Chauth Shayari in Hindi
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में ,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करेकरवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
Karva Chauth ki Shayari for Girlfriend
आज का दिन है नाम तुम्हारे
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं 2023 | Karwa Chauth Wishes in Hindi
उम्र तुझे मेरी भी लग जाये
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये
करवा चौथ है बहुत सुहाना
गर मैं रुठुं तो तुम मानना
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे ,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे ,
प्रेम,स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी ,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।
। हैप्पी करवा चौथ!मेरी वाली तुम जहाँ भी हो मेरे
लिए करवा चौथ का व्रत मत रखना,
मेरी gf ने रख लिया है, तुम बाद में रख लेना.
Karwa Chauth Shayari For Wife
करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है…
कि कोई है,
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में.
सदा आँखें बिछाए रहती है…वैलेंटाईन ड़े, रोज़ ड़े
इन सब को वो समझ नहीं पाती है….
प्यार करती है दिल की गहराईयों से,
पर कह नहीं पाती है….सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है….
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का
बस यही तरीका आता है….खुलेआम किस करना हमारी संस्कुति में नहीं,
‘आई लव यू’ कहने में वो शर्माती है….
वो चाहती है बहुत कुछ कहना,
पर ‘जल्दी घर आ जाना’
बस यही कह पाती है….
करवा चौथ के दिन भूलकर भी ना करें ये काम, वर्ना नहीं मिलेगा व्रत का फल
करवा चौथ गिफ्ट 2023 | Karwa Chauth Gift For Wife
30+ Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ मेहंदी डिजाइन Image, Video
करवा चौथ के इस प्यार भरे त्यौहार को अच्छे से सेलिब्रेट करें और अपने पार्टनर के साथ करवा चौथ की शायरी शेयर करें। करवा चौथ पर इन शायरियों की मदद से अपनी पति, गर्लफ्रेंड, पत्नी, बॉयफ्रेंड को विश करना ना भूलें।