Home त्यौहार जय भीम शायरी, स्टेटस, नारे | Jai Bhim Shayari Status Quotes Slogans...

जय भीम शायरी, स्टेटस, नारे | Jai Bhim Shayari Status Quotes Slogans in Hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले है Jai Bhim Shayari Status Quotes Image in Hindi के बारे में, अगर आपको नहीं मालूम तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जय भीम का अर्थ होता है – “डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जय” या “डॉ. भीमराव अम्बेडकर जिंदाबाद“ होता है। इस नारे का उपयोग बाबासाहेब अम्बेडकर को सम्मान देने के लिए किया जाता है, लेकिन अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार भी इस नारे का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे की गरीब- पिछड़े वर्ग को जागरूक बनाने के लिए और उनके मन में विश्वास की जोत जलाने के लिए किया जाता है। जय भीम का नारा हृदय में एकता, विश्वास, उम्मीद और उत्साह को बढ़ाता है।इसका ज्यादा प्रयोग अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, वामपंथियों, उदारवादियों द्वारा किया जाता है, इसी को ध्यान में रखते हैं आज हम आपके लिए जय भीम शायरी स्टेटस लेकर आये है, जो आपको जरूर पसंद आने वाले है।

डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर पर शायरी | Bhimrao Ambedkar Shayari in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाबासाहेब अम्बेडकर के अनुयायी और इनके आदर्शों को मानने वाले जब एक दूसरे से मिलते हैं तो वह जय भीम बोलते है और एक दूसरे का सम्मान करते है।जब कोई व्यक्ती दुसरे व्यक्ती को ‘जयभीम’ बोलता हैं, तो सामने वाला व्यक्ती भी ‘जयभीम’ या ‘सप्रेम जयभीम’ (प्यार भरा जयभीम) कहकर उसके संबोधन का जवाब देता है। जैसे की लोग एक दूसरे से मिलते समय हाथ मिलाते हैं और या फिर राम-राम बोलते है, उसी प्रकार। यही नहीं बल्कि जब कोई राजनीतिक नेता भीमराव अंबेडकर के किसी कार्यक्रम में पहुंचता है तो इस नारे का उपयोग करता है और लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करता है।

काफी लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिरकार जय भीम का नारा किसने दिया था ? तो आपकी जानकारी के लिए बात दे की जय भीम नारे की रचना का श्रेय “बिहारीलाल हरित” को जाता है। इन्होंने ही 1946 में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस यानि 14 अप्रैल पर अपनी कविता के माध्यम से जय भीम का नारा दिया था। जिसमें यह कविता प्रस्तुत की गई थी उस समय बाबसाहेब अम्बेडकर भी वहाँ  मौजूद थे। कविता कुछ इस प्रकार थी – नवयुवक कौम के जुट जावें सब मिलकर कौम परस्ती में, जय भीम का नारा लगा करे भारत की बस्ती-बस्ती में.

Jai Bhim Status for Whatsapp, Jai Bhim Shayari Images, Jai Bhim Status Hindi, Jai Bhim Status, Jai Bhim Marathi Kavita, Jai Bhim Marathi Status, Jay Bhim Shayari Marathi

इस आर्टिकल में आपको Jai Bhim Status for Whatsapp, Jai Bhim Shayari Images, Jai Bhim Status Hindi, Jai Bhim Status, Jai Bhim Marathi Kavita, Jai Bhim Marathi Status, Jay Bhim Shayari Marathi, जय भीम शायरी, जय भीम स्टेटस, जय भीम कोट्स, जय भीम स्लोगन, जय भीम कविता इत्यादि जिनका इस्तेमाल आप भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन यानी 14 अप्रैल को भी कर सकते है।

संविधान दिवस पर भाषण | Constitution Day of India Speech in Hindi

Jai Bhim Shayari in Hindi

जिसने संघर्ष करना सिखाया हमको,
शिक्षा की ताकत को बताया हमको,
भूलकर भी मत भूलना उस महान इंसान को
दुनिया कहती है बाबासाहेब अम्बेडकर जिनको।
जय भीम

गरज उठे आकाश सारा,
समंदर छोडें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूँजे “जय भीम” का नारा.
Jai Bhim

सबका सम्मान है जय भीम के नारें में,
सबका विश्वास है जय भीम के नारे में,
सबको उम्मीद है जय भीम के नारे से
सबका उत्साह है जय भीम के नारे में.
जय भीम – Jai Bhim

Jai Bhim Shayari in Hindi

जय भीम का नारा हमको ताकत देता है,
सदियों का खोया हुआ सम्मान वापस देता है.

बराबरी का अधिकार हमारा दो,
मिलकर ‘जय भीम’ का नारा दो.

जिन्दगी में ख़ुशी हो या हो गम,
मरते दम तक ‘जय भीम’ कहेंगे हम.

Jai Bhim Shayari in Hindi

जब हम ‘जय भीम’ का नारा
देते है तो लगता है कि कोई
हमारे गरीबों के कुल से निकलकर
इस देश की स्वतंत्रता की बुनियाद
को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण
योगदान दिया है.

किसी भी कौम का विकास
उस कौम की महिलाओ के
विकास से मापा जाता है.
– डॉ. भीम राव अम्बेडकर

जब हृदय में गरीबों के उत्थान,
विकास और तरक्की की भावना
रखकर ‘जय भीम’ का नारा लगाया
जाएगा तब बाबासाहेब अम्बेडकर
को सच्ची ख़ुशी मिलेगी।

Jai Bhim Shayari in Hindi

जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता
नहीं हांसिल कर लेते,
क़ानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है
वो आपके किसी काम की नहीं.
– बाबासाहेब अम्बेडकर

जय भीम शायरी

‘जय भीम’ का नारा
सबके जुबान पर लाया जाएगा,
श्रेष्ठता का अहंकार और असमानता की
खाई को मिटाया जाएगा.

दौलत जिसे मिलती है वो धनवान हो जाता है,
ताकत जिसे मिलती है वो पहलवान हो जाता है,
जिसे बाबासाहेब अम्बेडकर का मन्त्र मिला
वो हर मुसीबत से लड़कर महान हो जाता है.

जय भीम स्टेटस

गरीबों के चेहरे पर मुस्कान प्यारा लगे,
जब उत्साह के साथ जय भीम का नारा लगे.

गरीबों और पिछडो को जगाने वाले भीम थे,
भारत की नई इतिहास लिखने वाले भीम थे.

जय भीम कोट्स

अब हम भी अपने बच्चों को इतिहास सुनाते है,
‘जय भीम’ बोलकर उनका आत्मविश्वास जगाते है,

जिसने सबको समझा एक समान,
ऐसे थे बाबासाहेब अम्बेडकर हमारे महान,
सबको आजादी और ख़ुशी से जीना सिखाया भीम ने
स्वतंत्रता और समानता का नारा दिया भीम ने.
जय भीम

Dr. Bhimrao Ambedkar Slogans in Hindi – डॉ भीमराव अंबेडकर पर नारा

जय भीम स्लोगन

देश के वही वीर ‘जय भीम’ कहते है,
जो कलम से अपना भविष्य लिखते है.

माना बाबासाहेब अम्बेडकर कितना पढ़ नहीं सकते है,
मगर उनके बताये रास्ते पर तो चल सकते है.

हाथों में किताब और जेब में पेन है,
यही तो बाबासाहेब अम्बेडकर की देन है.

जय भीम कविता

सच्चाई को कभी छोडना नही,
अपने वादो से मुख कभी मोडना नही,
जो भूल गये बाबासाहेब के एहसान को
ऐसे मक्कारो से रिश्ता भूलकर भी जोड़ना नही.

आज का दिन है बड़ा महान,
बनकर सूरज चमका एक इंसान,
कर गये सबके भले का ऐसा काम
बना गये हमारे देश का संविधान.
Jai Bhim

हम आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें और जानकारी जरूर पसंद आई होगी, अगर आप भी भीमराव अंबेडकर की शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच चलाना चाहते हैं। तो आप इस आर्टिकल को दोस्तों और परिजनों के साथ सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम इत्यादि पर शेयर कर सकते है।

अंबेडकर जयंती मैसेज, कोट्स, निबंध, कविता, अनमोल वचन, इमेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here