Home त्यौहार भारतीय सशस्त्र बल ध्वज दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, इमेज

भारतीय सशस्त्र बल ध्वज दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, इमेज

भारतीय सशस्त्र बल ध्वज दिवस (Indian Armed Force Flag Day )मैसेज, कोट्स, SMS, इमेज: हर साल 7 दिसंबर के दिन भारतीय सशस्त्र बल ध्वज दिवस के रूप में मनाया जाता है| इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य देश की रक्षा में आम नागरिकों भूमिका को बढ़ावा देना है और देश की रक्षा में लगे जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करना है| देश की रक्षा में अपनी जान गवाने वाले वीर सपूतों के परिवारवालों के लिए धनराशि इक्क्ठा करना है| सरकार इस दिन देश के नागरिकों से राष्ट्रिय ध्वज का स्टीकर बेचकर धन इक्क्ठा करती है| ऐसा करने से इक्क्ठा हुई धनराशि को सरकार देश की रक्षा और देश के जवानों पर खर्च करती है|

भारतीय सशस्त्र बल ध्वज दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, इमेज

 

भारतीय सशस्त्र बल ध्वज दिवस मैसेज, SMS

– इसका हमें अफसोस है कि अपने देश को देने के लिए हमारे पास केवल एक ही जीवन है। सशस्त्र बल ध्वज दिवस की बधाई|

– मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा। सशस्त्र बल ध्वज दिवस की बधाई |

– मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ

भारतीय सशस्त्र बल ध्वज दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, इमेज

भारतीय सशस्त्र बल ध्वज दिवस कोट्स

– जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण रोमांच है, वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है। सशस्त्र बल ध्वज दिवस की बधाई|

– आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे सशस्त्र बल ध्वज दिवस की बधाई|

– लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा सशस्त्र बल ध्वज दिवस की बधाई|

– यदि कोई व्यक्ति कहे कि उसे मृत्यु का भय नहीं है तो वह या तो झूठ बोल रहा होगा या फिर वो गोरखा ही होगा। सशस्त्र बल ध्वज दिवस की बधाई|

इंडियन आर्म्ड फाॅर्स फ्लैग डे इमेज

भारतीय सशस्त्र बल ध्वज दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, इमेज भारतीय सशस्त्र बल ध्वज दिवस मैसेज, कोट्स, SMS, इमेज

उम्मीद करते है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी| इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें| देश की रक्षा करने वाले जवानों का सम्मान करें और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दें|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here