Home राजनीति राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 Live Update: प्रदेश की 199 सीटों पर वोटिंग...

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 Live Update: प्रदेश की 199 सीटों पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक 41% मतदान

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 Live Update: प्रदेश की 199 सीटों पर वोटिंग जारी, 1 बजे तक 41% मतदान राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर शुक्रवार 7 दिसंबर को वोट डालें जाएँगे| चुनाव आयोग ने राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली है| राजस्थान के कई इलाके अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे है जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है| बता दें की प्रदेश में 20 लाख से अधिक मतदाता है जो 7 दिसंबर को होने वाले चुनाव में भाग लेंगे| मतदान के लिए दो लाख से ज्यादा ईवीएम-वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा और ईवीएम के साथ-साथ पूरे राज्य में वीवीपैट मशीनों का उपयोग पहली बार हो रहा है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 Live Update: प्रदेश की 199 सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक 21% मतदान हुआ

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 Live Update

निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में चुनाव की सुरक्षा में 1 लाख से अधिक जवानों की तैनाती की गई है| जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बलों की 640 कंपनियां भी शामिल है| उन्होंने बताया कि 199 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 4,74,37,761 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 2,47,22,365 पुरुष तथा 2,27,15,396 महिला मतदाता है। इनमें से पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं की संख्या 20,20,156 हैं।

 बता दें की प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों पर कुल 2274 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है| इसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के 194 कैंडिडेट्स मैदान में है तो वही बीजेपी पार्टी के 189 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से 01, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से 16 एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि 817 गैर मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी एवं 830 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। राजस्थान में विधानसभा की कुल सीटों की संख्या 200 है लेकिन एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here