Home त्यौहार पेरेंट्स डे 2023 स्पीच कोट्स कविता शायरी निबंध | Happy Parents Day...

पेरेंट्स डे 2023 स्पीच कोट्स कविता शायरी निबंध | Happy Parents Day Whatsapp Status Quotes Shayari in Hindi

किसी भी इंसान के जीवन में सबसे बड़ा योगदान उसके माता-पिता का होता है। माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया जाता है क्योंकि वह हमें जीवन में अच्छे-बुरे, सही-गलत के बारे में सबसे पहले बताते है और माता-पिता का होना इस दुनिया में किसी भी दौलत से बड़ा धन है। माता-पिता अपने बच्चे के अच्छे भविष्य बहुत कुछ करते है, ऐसे में माता-पिता दिवस या पेरेंट्स डे पर उन्हें स्पेशल फील करवाएं और उन्हें पेरेंट्स डे विशेस, मैसेज, एसएमएस, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज ड्आदि की मदद से इस दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दें।

ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स क्यों मनाया जाता है ? Global Day of Parents Quotes Shayari Status in Hindi

हर साल पेरेंट्स डे सेलिब्रेट करने का मकसद इंसान को उसके माता-पिता के प्यार, त्याग, समर्पण आदि से रूबरू करवाना और उनके प्रति प्रेम की भावना जाग्रत करना होता है। सबसे पहले माता-पिता दिवस की शुरुआत 1994 में हुई थी, तब से लेकर हर साल इस दिवस को बड़े उत्साह के साथ दुनियाभर के देशों में मनाया जाता है। पेरेंट्स हमारे भगवान है और भगवान की पूजा करना हर किसी का कर्तव्य है। माता-पिता हमे हर पल कुछ नया सिखाते है ऐसे में उनकी पूजा करना हमारा परम कर्तव्य है। आज की इस पोस्ट में हम पेरेंट्स डे विशेस, मैसेज, कोट्स, इमेज की बेस्ट कलेक्शन लेकर आए है। जिनकी मदद से आप अपने पेरेंट्स को इस खास दिन पर कुछ संदेश भेजकर उन्हें स्पेशल फील करवाएं।

पेरेंट्स डे 2023 निबंध हिंदी में

मनुष्य का जीवन अनेक उतार-चढ़ावों से होकर गुजरता है । उसकी नवजात शिशु अवस्था से लेकर विद्‌यार्थी जीवन, फिर गृहस्थ जीवन तत्पश्चात् मृत्यु तक वह अनेक प्रकार के अनुभवों से गुजरता है ।

…………………..

अपने जीवन में वह अनेक प्रकार के कार्यों व उत्तरदायित्वों का निर्वाह करता है । परंतु अपने माता-पिता के प्रति कर्तव्य व उत्तरदायित्वों को वह जीवन पर्यत नहीं चुका सकता है । माता-पिता से संतान को जो कुछ भी प्राप्त होता है वह अमूल्य है । माँ की ममता व स्नेह तथा पिता का अनुशासन किसी भी मनुष्य के व्यक्तित्व निर्माण में सबसे प्रमुख भूमिका रखते हैं ।

ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स क्यों मनाया जाता है ? | Global Day of Parents Quotes Shayari Status in Hindi

…………………….

किसी भी मनुष्य को उसके जन्म से लेकर उसे अपने पैरों तक खड़ा करने में माता-पिता को किन-किन कठिनाइयों से होकर गुजरना पड़ता है इसका वास्तविक अनुमान संभवत: स्वयं माता या पिता बनने के उपरांत ही लगाया जा सकता है । हिंदू शास्त्रों व वेदों के अनुसार मनुष्य को 84 लाख योनियो के पश्चात् मानव शरीर प्राप्त होता है । इस दृष्टि से माता-पिता सदैव पूजनीय होते हैं जिनके कारण हमें यह दुर्लभ मानव शरीर की प्राप्ति हुई ।

…………………….

आज संसार में यदि हमारा कुछ भी अस्तित्व है या हमारी इस जगत में कोई पहचान है तो उसका संपूर्ण श्रेय हमारे माता-पिता को ही जाता है । यही कारण है कि भारत के आदर्श पुरुषों में से एक राम ने माता-पिता के एक इशारे पर युवराज पद का मोह त्याग दिया और वन चले गए ।

…………………….

कितने कष्टों को सहकर माता पुत्र को जन्म देती है, उसके पश्चात् अपने स्नेह रूपी अमृत से सींचकर उसे बड़ा करती है । माता-पिता के स्नेह व दुलार से बालक उन संवेदनाओं को आत्मसात् करता है जिससे उसे मानसिक बल प्राप्त होता है ।

…………………….

हमारी अनेक गलतियों व अपराधों को वे कष्ट सहते हुए भी क्षमा करते हैं और सदैव हमारे हितों को ध्यान में रखते हुए सद्‌मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित करते हैं । पिता का अनुशासन हमें कुसंगति के मार्ग पर चलने से रोकता है एवं सदैव विकास व प्रगति के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है ।

…………………….

यदि कोई डॉक्टर, इंजीनियर व उच्च पदों पर आसीन होता है तो उसके पीछे उसके माता-पिता का त्याग, बलिदान व उनकी प्रेरणा की शक्ति निहित होती है । यदि प्रांरभ से ही माता-पिता से उसे सही सीख व प्ररेणा नहीं मिली होती तो संभवत: समाज में उसे वह प्रतिष्ठा व सम्मान प्राप्त नहीं होता ।

…………………….

Parents Day Essay in English

Every child in this world loves his or her parents. They are most important people in the world to him. He cannot bear to be away from them even for a day. I too love my parents very much. I always feel the happiest when i am with my parents.
Let me tell you something about the people I love so much. My father is a doctor by profession. He was born and brought up in Bangalore. He has had to work hard all his life. Even now he is always ready to serve his patients day and night. Besides being a doctor, my father plays the flute beautifully. He is also a good chess player, and has many other talents as well.

…………………….

My mother is small and pretty and cooks very well. She is from Delhi. She was earlier working as a secretary in a firm, but left the job once my sister and I started growing up. She has a golden voice. I love it when she sings me to sleep each night.

पेरेंट्स का फुल फॉर्म क्या होती है ? | What is the Full Form of Parents?

Both my parents are very loving people. They take out time for us no matter how busy they are. Every evening we all play games together. On Sundays we go for a picnic or a children’s movie. My parents also scold us whenever we do something wrong, but they never hit us. They help us in our studies, and teach us never to lie, steal or hurt people.

…………………….

I am really proud to be the son of such parents. I hope they will lead long, healthy happy lives, and will be with us for ever.।

अक्सर देखा गया है की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने माता-पिता के साथ कुछ समय तक नहीं बिता पा रहे है। अच्छे भविष्य की चाह लिए हम अपने वर्तमान को जीना भूलते जा रहे है। जिन्होंने हर पल अपने साथ रखा, अपना एक-एक समय अपने बच्चों के लिए दिया। आज वही बच्चे अपने माता-पिता को भूलने लगे है।

Parents Day Essay in Tamil

நாம் உயரத்தின் உயரத்தை எந்த உயரத்தில் எட்டுகிறோமோ, நம் பெற்றோரின் ஆதரவையும், அவர்களின் தியாகத்தையும், தியாகத்தையும் மறந்துவிடக் கூடாது. எங்கள் பெற்றோரின் எண்ணற்ற சந்தோஷத்தை கைவிட்டுவிட்டு எங்கள் மகிழ்ச்சியிலும் முன்னேற்றத்திலும் உள்ளது. ஆகையால், நாம் அவர்களுக்கு முழு மரியாதை அளிப்பதோடு முடிந்தவரை மகிழ்ச்சியை வழங்குவதற்கும் மிகுந்த பொறுப்பு.

…………………..

பிள்ளைகள் தங்கள் பெயரை மகிமைப்படுத்துவதற்கு பெற்றோருக்கு எப்போதும் இதயப்பூர்வமான ஆசை இருக்கிறது. अत: हम सबका उनके प्रति यह दायित्व बनता है कि हम अपनी लगन, मेहनत और परिश्रम के द्वारा उच्चकोटि का कार्य करें जिससे हमारे माता-पिता का नाम गौरवान्वित हो. மக்களுக்கு முன்பாக அவர்கள் சங்கடப்பட வேண்டிய எந்தத் தவறுகளையும் நாம் செய்யக்கூடாது என்பதை எப்போதும் நினைவில் கொள்ள வேண்டும்.

…………………..

?????????????????????????????

आज की भौतिकवादी पीढ़ी में विवाहोपरांत युवक अपने निजी स्वार्थों में इतना लिप्त हो जाते हैं कि वे अपने बूढ़े माता-पिता की सेवा तो दूर अपितु उनकी उपेक्षा करना प्रारंभ कर देते हैं. இது சந்தேகத்திற்கு இடமின்றி ஒரு வீரியமான செயல் ஆகும். எதிர்கால தலைமுறையினரின் செயல்கள் மற்றும் ஷான்காரர்களின் விளைவு. இதுதான் சமுதாயத்தில் நெறிமுறை மதிப்புகள் குறைந்து வருகின்றன. குடும்பம் மற்றும் சமூகத்தின் முறிவு இந்த பிரிவினைவாத அணுகுமுறையின் விளைவாகும்.

…………………..

ஆகையால், ஜப்பான் வரை, மனிதன் தனது பெற்றோரை நோக்கி தனது கடமைகளையும் பொறுப்பையும் செய்ய வேண்டும். பெற்றோர் சேவை என்பது ஒரு உண்மையான சேவையாகும். அவரது சேவையை விட வேறு எந்த நல்லொழுக்கமும் இல்லை. இந்த வேத நூல்களில், அம்மா இந்த காரணங்களுக்காக தேவிக்கு சமமானதாக கருதப்படுகிறது.

…………………..

பெற்றோரின் சேவையைப் பெற்றுக் கொண்ட அவரது ஆசீர்வாதங்களிலிருந்து சுய திருப்தியைப் பெறுபவர், அனைத்து உடல் நலத்திற்கும் மேலானவர். “

बीते कुछ समय में भारत के शहरीकरण काफी तेजी से हुआ है और लोगों की सोच में बदलाव भी आया है। गावों से ज्यादा शहरों में रहने वाले लोग अपने माता-पिता की काफी कम पैमाने पर देख रेख करने लगे है। ये हम नहीं वृद्धाश्रम में बुजुर्ग लोगों की संख्या कह रही है। अगर ये झूठ है तो फिर वृद्धा आश्रम में इतनी में लोग क्यों रह रहे है। आए दिन अखबारों में आता रहता है की धन-दौलत के लिए माता-पिता की ली जान। आगे ऐसे चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब माता-पिता दिवस एक औपचारिकता ही बनकर रह जाएगा।

माता-पिता दिवस का उद्देश्य यही है की लोग अपने माता-पिता के साथ वक्त बिताए, उनका ख्याल रखे, उनके आखरी समय में उनके साथ रहे, उनका बुढ़ापे का सहारा बने।

उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। हमे कमेंट करके बताए की आपने अपने माता-पिता के लिए पेरेंट्स डे 2023 पर क्या स्पेशल किया?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here