Home त्यौहार Happy Indian Army Day Quotes, Shayari, Messages, Images | भारतीय सेना दिवस...

Happy Indian Army Day Quotes, Shayari, Messages, Images | भारतीय सेना दिवस Whatsapp Status

73th National Indian Army Day Whatsapp Status, Quotes, Shayari, Sms, Messages, Images, Wallpapers 2021: राष्ट्रीय सेना दिवस के अवसर पर हम आपके लिए आज चुनिंदा व्हाट्सएप्प स्टेटस, कोट्स, शायरी, समस, मेस्सगेस, इमेज, वॉलपेपर इत्यादि ले कर आये है। इसका इस्तामल आप अपने व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, फेसबुक, और ट्विटर पर आकर सकते है। आप इन्हे अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को शेयर कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की सेना दिवस को भारत में हर वर्ष 15 जनवरी को लेफ्टिनेंट जनरल (लैटर फील्ड मार्शल) के. एम. करियप्पा के भारतीय थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के रूप में मनाया जाता है।

Full Form of ARMY in Hindi and English: आर्मी की फुल फॉर्म क्या है ?

Happy Indian Army Day Quotes, Shayari, Messages, Images | भारतीय सेना दिवस Whatsapp Status in Hindi, Tamil, Marathi, Army Day Status for Facebook, Instagram etc

बता दे की के. एम. करियप्पा ने 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश राज के समय के भारतीय सेना के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल रॉय फ्रांसिस बुचर से यह पदभार ग्रहण किया था। आर्मी डे को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के साथ-साथ सभी मुख्यालयों में परेड और अन्य सैन्य कार्यक्रमों के रूप में मनाया जाता है।

अमेज़न प्राइम वीडियो The Forgotten Army Web Series आपको क्यों देखनी चाहिए

Happy National Army Day Whatsapp Status

आर्मी डे भारत के देश के लोगो के लिए बहुत ही बहुत बड़ी भुमिका निभाता है, इस यह भी स्पष्ट होता है की भारत में स्नीको के सम्मान में यह डे है, जैसा की इस डे के नाम से स्पष्ट हो जाता है आर्मी डे। जैसे-जैसे आर्मी डे नज़दीक आ रहा है लोग गूगल या अन्य सर्च इंजन पर “हैप्पी नेशनल आर्मी डे व्हाट्सएप्प स्टेटस” खोजना शुरू कर दिए है। इसके को ध्यान में रखते हुए हम आज आपके लिए भेहद ख़ास व्हाट्सएप्प स्टेटस ले कर आये है।

वतन के वास्ते जीना,
वतन के वास्ते मरना,
वतन पे जां फिदा करना,
प्रभु हमको सिखा देना।
#सेनादिवस

हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए”
“जय हिंद” #जयजवान
वन्देमातरम

ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा।
जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नही होता
नोटों में भी लिपटकर,सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता

National Army Day Quotes

साथियो जय हिन्द अगर आज आप भी आर्मी डे के लिए कोट्स की खोज कर रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह आये है। जी है आप भी अपनी देश भक्ति को कोट्स के माध्यम से दिखाना चाहते है, या फिर व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, फेसबुक, और ट्विटर इत्यादि पर शेयर करना चाहते है। तो “देख न्यूज़” की ओर से चुनिंदा राष्ट्रीय सेना दिवस कोट्स दिए गए है। जिसका आप इस्तमाल कर सकते है।

जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है। ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है। हैप्पी आर्मी डे !!

हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते… लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द !! Happy Indian Army Day !!

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती। वंदे मातरम् !! Happy Indian Army Day !!

जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है। जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है। हैप्पी आर्मी डे !!

सेना दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

National Army Day Shayari

आज के समय में भी लोग शायरी सुन्ना या पढ़ना पसंद करते है इसमें कोई दो राये नहीं है, खास तौर पर किसी त्यौहार या किसी महत्वपूर्ण दिन पर ज्यादा पसंद करते है। लेकिन काफी ढूंढ़ने के बाद भी आपको शायरी नहीं मिल पाती, इसी का समाधान ले कर आज हम आये है। निचे राष्ट्रीय सेना दिवस शायरी दी गई है, इसे आप अपने दोस्त या रिश्तेदार के आगे पढ़ सकते है।

दूध और खीर की बात करते हों, हम तुम्हे कुछ भी नही देंगे, कश्मीर की तरफ नजर भी उठाया, तो लाहौर भी छीन लेंगे.

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये इंडियन आर्मी डे की शुभकामना

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना कभी तपती धूप में जल के देख लेना कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की कभी सरहद पर चल के देख लेना भारतीय सेना दिवस की हार्दिक बधाई

कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है इंडियन आर्मी डे की शुभकामना

Happy National Army Day Sms & Messages

भारत बहुत तेज़ी से डिजिटल हो रहा है इसमें कोई दो गए नहीं है, पहले चिट्ठी के माध्यम से किसी भी त्यौहार की शुभकामना दी जाती थी। लेकिन अब उनकी जगह समय और मेस्सगेस ने ले ली है। अजा लोग इन्ही के माध्यम से शुभकामना देते है। आज हम आपके लिए राष्ट्रीय सेना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेना दिवस समय और मेस्सगेस ले कर आये है। हम उमड़ करते है की आपको पसंद आएंगे।

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना इंडियन आर्मी डे की शुभकामना

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर मिली है जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर इंडियन आर्मी डे की शुभकामना

जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया अंतर बस इतना था की तू जिया “वेतन” के लिए और वो जिया “वतन” के लिए हैप्पी आर्मी डे

Happy National Army Day Images & Wallpapers 2021

राष्ट्रीय सेना दिवस पर अगर आप भी आर्मी डे की व्हाट्सएप्प डीपी, फेसबुक प्रोफाइल या इंस्टाग्राम की स्टोरी लगाने की सोच रहे है। तो आप सही साइट पर आये है। हम आपके लिए राष्ट्रीय सेना दिवस की अच् डी (HD) इमेज और वॉलपेपर लाये है। इन्हे आप अपने दोस्त और रिश्तेदार के साथ साझा कर सकते है।

 

Happy Indian Army Day Quotes, Shayari, Messages, Images | भारतीय सेना दिवस Whatsapp Status in Hindi, Tamil, Marathi, Army Day Status for Facebook, Instagram etc

Happy Indian Army Day Quotes, Shayari, Messages, Images | भारतीय सेना दिवस Whatsapp Status in Hindi, Tamil, Marathi, Army Day Status for Facebook, Instagram etc

Happy Indian Army Day Quotes, Shayari, Messages, Images | भारतीय सेना दिवस Whatsapp Status in Hindi, Tamil, Marathi, Army Day Status for Facebook, Instagram etc

इसे भी पढ़े :- सेना दिवस मैसेज, SMS, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज

विजय दिवस पर निबंध 2021 | Victory Day India Essay in Hindi | Vijay Diwas Nibandh

साइट पर आने के लिए “देख न्यूज़” की और से धनयवाद ! अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया लेख पसंद आया है ? तो कृपया राष्ट्रीय सेना दिवस पर सेना के सम्मान में इस लेख को सभी सोशल मीडिया पर शेयर करें। जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप, हाइक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, लाइन, पिंटरेस्ट, टेलीग्राम, इत्यादि इसके अलावा आप हमारे लिए कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here