Home त्यौहार दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2023: Durga Ashtami Shayari Status Quotes Wishes...

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2023: Durga Ashtami Shayari Status Quotes Wishes Message in Hindi

नमस्ते फ्रेंड्स आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर और आज हम आपके दुर्गा अष्टमी से जुड़े कोट्स, शायरी, स्टेटस और दुर्गा अष्टमी विश लेकर आये हैं। आपको आज यह भी बताया जाएगा कि दुर्गा अष्टमी नवरात्रि के कौन से दिन को बोला जाता है। तो चलिए आपको बता देते हैं की नवरात्रि के आठवे दिन को ही दुर्गा अष्टमी या फिर महा अष्टमी भी बोला जाता है। आपको बता दें कि इन जानकारी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं जिसके बारे में आज हम आपको सबसे पहले जानकारी दे रहे हैं। आपको बता दें कि इस दिन माँ दुर्गा के आठवें रूप महागौरी की आरती करि जाती है।

Happy Durga Ashtami 2023: हैप्पी दुर्गा अष्टमी विशेस, SMS मैसेज, स्टेटस, इमेज, फोटो

दुर्गा अष्टमी पर अनमोल विचार शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेस्सगेस हिंदी में पढ़े और फ्री में शेयर करे, Happy Durga Ashtami 2020 Shayari Status Quotes Wishes Message in Hindi
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

Happy Durga Ashtami Shayari Status Quotes Wishes Message in Hindi

आपको बता दें कि कुछ लोग पूरे 9 दिन का व्रत रखते हैं और वही कुछ लोग शुरू और आखरी के दिन सिर्फ व्रत रखते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते है जोकि सिर्फ महा अष्टमी और महा नवमी को व्रत रखकर उपवास करते हैं। ऐसा कहा जाता है की महा अष्टमी का व्रत रखने से या फिर पूजा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं। परिवार में सुख शांति देखने को भी मिलती है। आपको बता दें कि दुर्गा अष्टमी पर कन्या पूजन का विधान भी है।

माँ की भक्ति का पर्व है,
माँ की शक्ति का पर्व है,
माँ की कृपा प्राप्ति का पर्व है,
इस पर्व पर हमे बड़ा ही गर्व है.
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

अपने हाथों से सजायेंगे माँ का दरबार,
भक्तों के संग लगायेंगे माँ की जय जयकार,
यदि माँ की भक्ति का मिल जाएँ वरदान,
तो मैं हो जाऊं इस दुनिया में सबसे धनवान.
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

माँ की महिमा बड़ी निराली,
माँ हर संकट को हरने वाली,
माँ चमत्कार करने वाली,
माँ के चरणों में ही है खुशहाली.
आपको परिवार सहित दुर्गा अष्टमी
की हार्दिक शुभकामनाएं

जिनके घर में माँ का सम्मान करने का कायदा है,
उन्हें ही माँ दुर्गा का पूजा करने का फायदा है.
Happy Durga Ashtami 2023

माँ दुर्गा दुष्टों का संघार करती है,
अपने भक्तों का उपकार करती है.
हैप्पी महा अष्टमी 2023

Durga Ashtami Vrat 2023 Dates Time पूजा विधि, महत्व इत्यादि

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

माँ दुर्गा की असीम कृपा आप पर बनी रहे,
आप अपने पूरे परिवार के साथ यूँ ही हँसती रहे.
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें

धरती गगन में होती माँ दुर्गा की जय जयकार,
ऊँचे भवन में होती माँ दुर्गा की जय जयकार,
सारी दुनिया माँ दुर्गा का ही नाम जपे,
माँ दुर्गा की चरणों में आकर माँ को पूजे सारा संसार.
हैप्पी महाअष्टमी 2023

मेरी सूनी गोद को भर दे माँ,
मेरे घर का अँधेरा दूर कर दे माँ,
बड़े दूर से मैं आई हूँ तेरे द्वार माँ,
मुरादें पूरी कर दे मेरी एक बार माँ.
Happy Maha Ashtami 2023

जीवन की समस्याएँ अवसर बन जाती है,
जब माँ शेरावाली के कृपा की बरसात हो जाती है.
हैप्पी दुर्गा अष्टमी

माँ दुर्गा की आप और आपके पूरे परिवार
पर कृपा बनी रहे. माँ दुर्गा की कृपा से
परिवार में सुख-शांति-समृद्धि बढती रहे.
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

आपको बता दें कि इस दिन कन्या को माँ दुर्गा का रूप मान कर उनकी पूजा करि जाती है। इस दिन इन्हें बढ़िया पकवान खिलाकर दक्षिणा भी दी जाती है और इनके पैर भी छुए जाते हैं। आपको बता दें कि हिन्दू धर्म एक मात्र ऐसा धर्म है जहाँ पर कन्या को इतना ज्यादा मान सम्मान दिया जाता है। दुनिया मे दूसरा ऐसा कोई धर्म नही है जहाँ पर कन्या को इतना ज्यादा सम्मान दिया जाता हो। एक दुख की बात यह भी है कि हमारे धर्म मे कुछ लोग ऐसे भी जोकि आज भी औरतो का आज भी सम्मान नही करते हैं। लेकिन हमें यकीन है कि इस नवरात्रि में एक औरत चंडी या फिर देवी का रूप लेकर ऐसे राक्षसों का अंत कर देगी। जय हिंद।

Dussehra 2023 Date & Shubh Muhurat: जानिए! दशहरा कब है? रावण दहन का समय, पूजा विधि, पूजन सामग्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here