देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती 14 नवंबर को है और इस दिन को देशभर में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस पर देशभर में मौजूद स्कूल आदि जगह पर कई प्रतिगिता और कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। यह दिन बच्चों का है और इस दिन को बच्चे बड़े ही अच्छे से सेलिब्रेट करते है। बाल दिवस पर स्कूल में फंक्शन होते है और इनमें पोस्टर, स्लोगन, बैनर की जरुरत पड़ती है। आज हम इस आर्टिकल में बाल दिवस से जुड़े पोस्टर्स, स्लोगन्स, बैनर, शेयर कर रहे है। इन्हे आप अपने स्कूल इवेंट में यूज़ कर सकते है।
Bal Diwas Poster
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 में यूपी के इलाहाबाद वर्तमान प्रयागराज में हुआ था। भारत की आजादी में जवाहर लाल नेहरू ने काफी योगदान दिया और देश की आजादी के बाद हुई आम चुनाव के बाद उन्हें देश के पहले प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला। बच्चों से जवाहर लाल नेहरू को काफी लगाव था और यही वजह है की उनके जन्मोत्सव यानि बर्थडे को बाल दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। Bal Diwas Nibandh
स्वच्छ भारत अभियान पोस्टर, नारे 2023 | Cleanliness Slogan, Poster, Drawing, Charts, Painting
Bal Diwas Slogan
स्कूल में होने वाले बाल दिवस के कार्यक्रम में स्लोगन को जरुरत पड़ती है इसलिए आज हम बाल दिवस से जुड़े कुछ जबरदस्त स्लोगन शेयर कर रहे है जो आपको जरूर पसंद आएंगे।
खेलें-कूदे, झूमें-गायें,
आओ बच्चो बाल दिवस मनायें.जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन जब आता है,
बाल दिवस मनाने का अवसर लाता हैं.
बाल दिवस का यह प्यारा दिन,
जिसे बच्चे मनाते सारा दिन.बाल दिवस का शुभ अवसर,
सुनो बच्चों के मनोहर स्वर.बाल दिवस के दिन बच्चे खुशियाँ मनाएं,
आपको बाल दिवस की शुभकामनाएं.
Bal Diwas Messages, Quotes, Whatsapp Status | बाल दिवस 2023 SMS, संदेश
Bal Diwas Banner
Bal Diwas Drawing
Children’s Day Posters
Children’s Day Slogans
बच्चो का बचपन प्यारा होता है,
यहीं भारत का भाग्य विधाता होता हैं.कोई नहीं भूलता बचपन के दिन,
आओ बाल दिवस पर याद करें वो दिन.धूमधाम से बाल दिवस मनाओ,
बच्चों को इसका महत्व समझाओ.चाचा नेहरू का जन्म दिवस आया है,
बाल दिवस का शुभ अवसर लाया है.नन्हे-मुन्हे प्यारे बच्चे चले पढ़ने-लिखने
नन्हे हाथ राष्ट्र निर्माण में योगदान लगे करने.
बाल दिवस पोस्टर, नारे, बैनर 2023 | Children’s Day Poster, Slogans, Banner, Drawing की कलेक्शन आपको पसंद आई होगी। ऐसी अन्य पोस्ट के लिए साइट के होम पेज पर विजिट करें। इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर करना ना भूलें।