Home त्यौहार बाल दिवस पर शायरी 2020 | Bal Diwas Shayari for Whatsapp &...

बाल दिवस पर शायरी 2020 | Bal Diwas Shayari for Whatsapp & Facebook

बाल दिवस पर शायरी 2020 | Bal Diwas Shayari for Whatsapp & Facebook: हर साल भारत में 14 नवंबर के दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल दिवस की शुरुआत साल 1954 में हुई थी। बाल दिवस का विचार श्री वी.के. कृष्णा मेनन में आई जिसे संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भी अपना लिया। हर साल इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, देशभाल और शिक्षा के बारे में जारूकता बढ़ाने के लिए पूरे भारत में बाल दिवस बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म हुआ था और उन्हें बच्चों से काफी लगाव था। बच्चे उन्हें चाचा नेहरू के रूप में प्रकारते थे। बाल दिवस पर हम आज आपके लिए कुछ बेहद ही बाल दिवस की शायरी लेकर आए है।

बाल दिवस पर शायरी 2019 | Bal Diwas Shayari for Whatsapp & Facebook
बाल दिवस पर शायरी 2019 | Bal Diwas Shayari for Whatsapp & Facebook

बाल दिवस पर शायरी 2020

नेहरू जी हमेशा बच्चों की शिक्षा और उन्हें खेल कूद में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करते रहते थे। नेहरू जी का मानना था की बच्चे कल का भविष्य है और उन्हें शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरुरी है की उनसे उनका बचपन ना छीना जाए। बच्चों के विकास के लिए नेहरू जी हमेशा से ही तत्पर रहते थे। यही वजह है की नेहरू जी की जयंती को देशभर में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

मां की कहानी थी परीयों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था,
बाल दिवस की शुभकामनाएं।

चाचा का है जन्मदिन,
सभी बच्चे आएंगे,
चाचा जी को फूल गुलाब से,
हम बच्चे सब महकाएँगे।

आज का दिन है बच्चों का,
कोमल मन का और कच्ची कलियों का,
मन के सच्चे यह प्यारे बच्चे,
चाचा नेहरू को है प्यारे बच्चे,
बाल दिवस की शुभकामनाएं।

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी ना आता था।

रोने की वजह ना थी,
ना हंसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था,
बाल दिवस की शुभकामनाएं।

Bal Diwas Essay

Bal Diwas Shayari for Whatsapp & Facebook

व्हाट्सअप, फेसबुक आदि सोशल मीडिया का यूज़ आजकल आम ह चला है ऐसे में आप भी इनका इस्तेमाल करते ही होंगे तो दोस्तों आज हम आपके लिए बाल दिवस की शायरियां लेकर है जिन्हे आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्त के साथ शेयर कर उन्हें इस दिन शायराना अंदाज में बधाई दें सकते है।

सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू,
दिल के भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे

फूलों के जैसे महकते रहो
पंछी के जैसे चहकते रहो
सूरज की भांति चमकते रहो
तितली के जैसे मचलते रहो
मम्मी डैडी का आदर करो
सुन्दर भावों से मन को भरो
ये है हमारी शुभ कामना
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो
हैप्पी बाल दिवस

Bal Diwas Speech

रोने की वजह ना थी
ना हसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं

Bal Diwas Shayari in Hindi

बच्चो के आंसू कड़वे होते हैं
उन्हें मीठा करिये
बच्चो की जिज्ञासा गहरी होती है
उसे शांत करिये
बच्चो का दुःख तीव्र होता है
इसे उससे ले लें
बच्चो का दिल कोमल होता है
इसे कठोर ना बनाएं

Happy Children’s Day Wishes, Messages, SMS | चिल्ड्रेन्स डे 2020 Shayari, Status, Quotes in Hindi

अचकन में फूल लगाते थे
हमेशा ही मुस्कुराते थे
बच्चों से प्यार जताते थे
चाचा नेहरू प्यारे थे

खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था

आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरु का
मेरा उनका नाता दिया बाती का
चाचा का है प्यारा फूल गुलाब
मैं तो कहूँ इन्कलाब जिंदाबाद

Bal Diwas Kavita

इस आर्टिकल में हम बाल दिवस की शायरी की कलेक्शन लेकर शेयर है। उम्मीद करते ही की ये शायरियां आप सभी की पसंद आई होगी इस आर्टिकल को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर जरूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here