आयुध पूजा 2019 मैसेज, शायरी, स्टेटस Ayudha Puja Wishes, Messages, Status, Shayari, Quotes, Images: दोस्तों आप सभी को आयुध पूजा 2019 की हार्दिक शुभकामनाएं! आयुध पूजा का पर्व हिंदू धर्म के लोग बड़ी धूम से मनाते है। आयुध पूजा को शस्त्र पूजा के नाम से भी मनाया जाता है। आयुध पूजा पर शस्त्रों यानि की औजारों की पूजा की जाती है। आयुध पूजा का त्यौहार शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन दक्षिण भारत के राज्यों में मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है की इस दिन माँ चामुंडेश्वरी ने राक्षस राजा महिषासुर का वध किया था और उसके बाद शस्त्रों की पूजा करने के लिए उन्हें रखा था। इसके बाद हर बार इस दिन शस्त्रों की पूजा की जाती है। आयुध पूजा के अवसर पर ये प्यारे मैसेज, विशेस, स्टेटस, शायरी, कोट्स, इमेज अपने परिजनों ोे दोस्तों के साथ शेयर कर उन्हें आयुध पूजा की बधाई दें सकते है।
Ayudha Puja 2019 Wishes
आयुध पूजा पर कई जगह पर वाहनों की पूजा करने का भी चलन है। वाहनों पूजा करना भी सही है। वाहन भी एक मशीन है और इन वाहनों की वजह से करोड़ो लोगों का जीवन गुजर बसर होता है। ऐसे में इनकी पूजा करना बेहद जरुरी है। दक्षिण भारत के राज्य में आयुध पूजा बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाई जाती है।
No greeting card to give, No sweet flowers to send,
No cute graphics to forward, Just a carrying heart wishing you
Happy Ayudha Puja.
*****
My Heartiest good wishes to All members of your family
on the auspicious day of Ayudha Puja.
Ayudha Puja, Messages, SMS
May God bless you with all
the ‘Ayudha’ to fight with all
the difficulties of life.
On this joyous occasion, wish you
and your family a very Happy Ayudha Puja
*****
May god bless u with all the “Ayudha” to fight with
all the difficulties of life & “Vijaya” in every walk of ur life on this
joyous occasion of “Ayudha Puja” & “Vijadashami
आयुध पूजा की शुभकामनाएं
देवी के कदम आपके घर में आए
आप खुशहाली से नहाए
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं!
******
नव दीप जले
नव फूल खिलें
नित नई बहार मिलें
दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिलें
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं!
*******
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर मां दुर्गा से विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
Happy Ayudha Puja Images
Ayudha Puja 2019: जानिए आयुध पूजा कब है? शुभ मुहूर्त, विधि, कथा, मंत्र, महत्व
आयुध पूजा पर नए वाहन खरीदने को शुभ माना जाता है। आयुध पूजा के इस खास दिन के लिए हम आपके लिए आयुध पूजा विशेस, मैसेज, एसएमएस, कोट्स, शायरी, स्टेटस, इमेज लेकर आए है। इन्हे आप अपने दोस्तों के शेयर कर इस दिन की खुशियों को अपने दोस्तों के साथ बांटे।