Home त्यौहार अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस क्यों और कब मनाया जाता है ? International Tea...

अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस क्यों और कब मनाया जाता है ? International Tea Day Quotes Shayari Status in Hindi

नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट पर और आज हम बात करने वाले हैं इंटरनेशनल टी डे के बारे में। इसके साथ मे international tea day date के बारे में भी आपको जानकारी देने जा रहे है। आपको बता दें कि इस साल की international tea day date है 21 मई। अगर आप भी चाय के शौकीन हैं तो यह दिन आपके लिए खास है। इस दिन को और भी यादगार बनाने के लिए हमारे पास आपके लिए एक तोहफा है जिसके बारे में आपको आज बताने जा रहे हैं। जानकारी पसंद तो शेयर करने में मदद करे।

अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस – International Coffee Day Shayari Status Quotes in Hindi

Antarrashtriya Chai Divas Kyon aur kab Manaaya Jaata hai? International Tea Day Quotes Shayari Status Kavita in Hindi for Tea lovers, इंटरनेशनल टी डे क्यों और कब मनाया जाता है ?

इस दिन और खास बनाने के लिए आज हमारे पास आप सभी के लिए लेटेस्ट international tea day shayari और international tea day whatsapp status है। इसके अलावा quotes on international tea day भी आपको देखने को मिल सकते है। आपको बता दें कि यह दिन खास इसलिए होता है क्योंकि इस दिन चाय से जुड़े अनसुने तथ्य के बारे में पता चलता है जिसके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें कि इंटरनेशनल टी डे भारत के हर कोने में मनाया जाता है जैसे कि international tea day in marathi यहाँ भी मनाया जाता हैं।

Coffees Whatsapp Status in Hindi Eng | कॉफ़ी स्टेटस & शायरी

International Tea Day Quotes in Hindi

चाय☕ सर दर्द का…
“राष्ट्रीय इलाज” हैं.


यूं मुझपे अपनी नजरों का कहर न ढाओ
सुबह हो गयी है थोड़ी सी चाय लेते आओ

चाय भी इश्क़ जैसी है
जिसकी आदत पड गयी
वो कभी छुटती ही नहीं

International Tea Day Status in Hindi

चाय के कप से उठते हुए धुँए में
मुझे तेरी शक्ल नजर आती है,
तेरी इन्ही खयालो में खो कर
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है

मैं तुम्हें कुल्हड़ वाली
चाय पिला सकता हूँ,
सूरज जुगनू चांद सितारे
ये सब झूठी बातें हैं

वो मोहब्बत अपने अंदाज मे जताता है !
जब खुश होता है मेरे लिए चाय बनाता है

International Tea Day Shayari in Hindi

तुम पूनम मैं अमावस तुम कुल्हड़ वाली चाय मैं बनारस

जलाकर अपना कलेजा चाय को बांहों में भरता है;
कुल्हड़ जैसा इश्क़ भला कौन करता है।

प्यार उसी से करो ज्यो तुम्हे
हर मुलाकात पर चाय पिलाये.

अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस शायरी

थोड़ा पानी रंज का उबालिये
खूब सारा दूध ख़ुशियों का
थोड़ी पत्तियां ख़यालों की.
थोड़े गम को कूटकर बारीक,
हँसी की चीनी मिला दीजिये.
उबलने दीजिये ख़्वाबों को
कुछ देर तक..
यह ज़िंदगी की चाय है जनाब.
इसे तसल्ली के कप में छानकर
घूंट घूंट कर मज़ा लीजिये

चलो,सुबह का काम #बाँट लेते हैं ,
पागल चाय #तुम बनाओ,हम उसे #पी लेते हैं
#चाय प्रभातं

ये इश्क़ ओर चाय दोनों का अजीब रिस्ता है..!!
एक को बनाना पड़ता है , दूसरे को मनाना

अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस स्टेटस

तस्बीरो के साथ इश्क का बहम पाल रखा है
वो तेरा चाय का झूठा कप आज भी सम्भाल रखा है

यूं मुझपे अपनी नजरों का कहर न ढाओ
सुबह हो गयी है थोड़ी सी चाय लेते आओ..!!

उफ्फ ये
चाय ☕की आदत भी ना
एक दिन
मुझे प्रधानमंत्री बना के रहेगी।।

अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस कविता

पता नहीं भगवान वो दिन कब दिखायेगा
जब अपने पति मे मुँह पे पानी फेंककर
उसे जगा कर बोलूंगी
“जाओ चाय ☕बना लाओ ”

गर्म चाय और नर्म लहजा
दुनिया की दो बेहद खुबसूरत चीजें

ऐसी एक चाय,
सबको नसीब हो..!!
हाथ में कप हो और,
सामने मेहबूब हो…!!

आज हमारे पास आप सभी के लिए स्पेशल international tea day greetings है जिसको आप किसी मैसेज के साथ में शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आप सभी international tea day whatsapp status video download भी कर सकते हैं। आज का तोहफा यही तक था। आपको बता दें कि इस दिन लोग एक दूसरे को बताते हैं कि चाय की प्रति उनकी सोच, प्यार और सुविचार क्या है।यही मक़सद है इस त्योहार को मनाने का। अब आप समझ गए होंगे कि इस दिन को क्यों मनाया जाता है। अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो जरूर साझा करिये।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here