Home तथ्य दुनिया में सबसे ताकतवर पासपोर्ट कौन से देश का है ? |...

दुनिया में सबसे ताकतवर पासपोर्ट कौन से देश का है ? | Which Country Has the Most Powerful Passport in the World

आज हम आपको देश के कुछ ताकतवर पासपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में हम सभी को जानना चाहिए। किस देश का पासपोर्ट कितना ज्यादा ताकतवर है वो इस बात से देखा जाता हैं कि आप एक ही पासपोर्ट की मदद से कितने देश मे जा सकते हैं। अगर हम साल 2021 की लेटेस्ट रिपोट को लेकर बात करे तो, जापान ताकतवर पासपोर्ट के मामले में सबसे पहले नंबर पर आता है। आपको बता दें कि जापान के वीजा की मदद से दुनिया के 191 देशों में जाया जा सकता है। आगे और भी जानकारी है।

Shahrukh Khan’s Biggest Fan Facts in Hindi – शाहरुख़ ख़ान की सबसे बड़ी फैन चाँद पर खरीदती है ज़मीन !

Which Country Has the Most Powerful Passport in the World All Information in Hindi | दुनिया में सबसे ताकतवर पासपोर्ट कौन से देश का है ?, World Passport Facts in Hindi

Which Country Has the Most Powerful Passport in the World

दूसरे नंबर पर आता है सिंगापुर, इसके अलावा सुपर पावर कहने वाला अमेरिका सातवे नंबर पर आता है। अगर भारत की बात करे तो हमारा देश 85 नंबर पर आता है। अगर पाकिस्तान की बात करे तो वो नीचे से 4th नंबर पर आता है। इसका मतलब साफ है कि 2021 के आंकड़े के हिसाब से चीन सबसे पहले नंबर पर आता है, जिसके एक अकेले वीजा की मदद से आप 191 देशो की सैर कर सकते हैं। इसका ये भी मतलब है कि चीन आज की तारीख में सबसे ज्यादा ताकतवर देश है। इन सब के अलावा कुछ ऐसे भी देश है जहाँ पर वीजा होने का कोई झंझट ही नही होता है।

बुर्ज खलीफा का इतिहास और तथ्य | Burj Khalifa History & Facts in Hindi

इस लिस्ट में पहला नाम आता है फिजी का, जोकि किसी जन्नत से कम नही है। भारतीय लोगो को फिजी घूमने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं है। आपके पास बस बैलेंस और लौटने का टिकट होना जरूरी है। यहाँ पर आप 4 महीने तक आराम से घूम सकते हैं। इसके अलावा और भी कुछ देशों के नाम लिखे हुए हैं।

  1. मॉरीशस
  2. इंडोनेशिया
  3. भूटान
  4. सेनेगल
  5. मालदीव्स
  6. जॉर्डन
  7. नेपाल
  8. केन्या
  9. श्रीलंका
  10. थाईलैंड

यह कुछ ऐसे देश थे जहाँ पर आप बिना किसी visa के आराम से परिवार के साथ में घूमने जा सकते हैं। आपको ये रोचक जानकारी कैसी लगी है हमे बताये। और ऐसे ही अमेजिंग फैक्ट जानने के लिए इसी प्रकार हमारी हिंदी वेबसाइट के साथ में जुड़े रहिये।

Facts About Water in Hindi | पानी के बारे में 30 रोचक तथ्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here