Home तथ्य KBC Unknown Facts Hindi: नहीं जानते होंगे आप कौन बनेगा करोड़पति से...

KBC Unknown Facts Hindi: नहीं जानते होंगे आप कौन बनेगा करोड़पति से जुड़े यह काफी सारे रोचक तथ्य

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है हमारी हिंदी वेबसाइट देख न्यूज़ पर और आज हम आपके लिए KBC यानी कि कौन बनेगा करोड़पति से जुड़े काफी सारे रोचक तथ्य लेकर आए हैं जिसके बारे में शायद आप नही जानते होंगे। आज आपको हमारे इस आर्टिकल में KBC से जुड़े काफी सारे kbc facts in hindi और facts about kbc in hindi जानने को मिल सकते हैं। तो चलिए बिना समय गवाए आज की जानकारी को शुरू करते हैं। आपको बता दें कि आपको टीवी में जो KBC क्विज शो देखने को मिलता है उसमें जो भी आपको दिखाया जाता हैं वो असल मे पूरा सच नहीं होता है।

Najia Nasim Won One Crore Rupees in KBC 12: क्या आपको इस 1 करोड़ के सवाल का उत्तर मालूम है ?

क्या KBC में दिखाई गयी चीजें पूरी तरह सही होती हैं? KBC unknown facts in Hindi. KBC ka sach. परदे के पीछे की सच्चाई जानिये, Facts About kbc in hindi, कौन बनेगा करोड़पति
KBC Unknown Facts Hindi

आपको बता दें कि इस शो काफी सारे जरूरतमंद को पैसा जीतने का मौका मिलता है। आज हम KBC के उन फैक्ट्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसके बारे में कोई नहीं जानता है। आपको बता दें कि KBC का जो चमकदार सेट हमे देखने को मिलता है वो वास्तव में बाहर से किसी गैराज की तरह दिखाई देता है। आपको बता दें कि KBC सबसे पहले हमे स्टार प्लस पर दिखाई देता था, लेकिन अब यह सोनी एंटरटेनमेंट पर दिखाई देता है। आगे और भी रोचक बातें हैं KBC से जुड़ी हुई।

KBC 2020: कौन बनेगा करोड़पति मोटिवेशनल डायलॉग (Kaun Banega Crorepati Motivational Dialogue)

आपको बता दें कि KBC में जितने भी कंटेस्टेंट आते हैं उनकी पूरी जानकारी अमिताभ बच्चन जी को बतानी जरूरी है। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन जी को अपने कंप्यूटर पर जो भी सवाल से जुड़ी जानकारी दिखाई जाती है वो सब एक्सपर्ट इंजीनियर की मदद से हो पाता है। आपको एक और बात हम बताना चाहते हैं कि गेम में आये सभी खिलाड़ी चाहे जीते या हारे वह शो छोड़कर तब तक नहीं जा सकते जबतक शो का समय खत्म नही हो जाता है। आपको बता दें कि KBC का खेल देखने आए सभी दर्शकों के खाने पीने का ध्यान भी रखा जाता है। उन्हें फ्री खाना दिया जाता है। इसके अलावा शो में आई जनता बोर ना हो जाये, उनके मनोरंजन के लिए अमिताभ बच्चन बीच बीच में आकर उनसे बाते करते रहते हैं। दोस्तों आशा करते हैं कि आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी। अगर ऐसा है तो ज्यादा से ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट करे। जय हिंद।

जल्द ही KBC के साथ अमिताभ बच्चन देंगे टीवी पर दस्तख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here