Home तथ्य Interesting Facts About Netflix in Hindi – नेटफ्लिक्स के बारें में रोचक...

Interesting Facts About Netflix in Hindi – नेटफ्लिक्स के बारें में रोचक तथ्य

Fascinating Facts About Netflix: आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस है जहाँ पर आप वीडियो देख कर मनोरंजन कर सकते हैं। इस कंपनी की शुरुआत 1997 ई में कैलिफोर्निया में हुई। इसका मुख्यालय अमेरिका के लॉस एंजिलिस में हैं। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को नेटफ्लिक्स से जुड़े 10 फैक्ट्स बताने वाले हैं, जिसके बारे में आपने शायद आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। अगर आपको भी हमारी यह जानकारी पसंद आये तो लाइक और शेयर करना मत भूलिए गा। नेटफ्लिक्स एप्प हम सबके फ़ोन में है, लेकिन इससे जुड़े फैक्ट्स आजतक किसी को नही मालुम है।

Interesting Facts About Jungle Book: मोगली का असली नाम क्या था ? जाने आज

Top 10 Interesting Facts About Netflix in Hindi, What two words Netflix word is made up of, Netflix Facts in Hindi, नेटफ्लिक्स फैक्ट्स हिंदी जाने और अपनी G.K को अच्छा करे
Netflix Facts in Hindi

Interesting Facts About Netflix in Hindi

1. नेटफ्लिक्स की संस्थापक मार्क रैंडोल्फ ( Marc Randolph ) और रीड हास्टिंग्स ( Reed Hastings ) के द्वारा स्कॉट वेली, केलिफोर्निया में की गई।

2. आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स वर्ड दो शब्दों को जोड़कर बनाया गया है। पहला नेट और दूसरा फ्लिक्स। नेट का मतलब होता है इंटरनेट और फ्लिक्स का मतलब होता हैं मूवीज।

3. कंपनी ने सबसे पहले ये सब नाम रखने के बारे में सोचा था जैसे कि रीप्ले, डायरेक्ट पिक्स, लूना और किब्बल आदि। लेकिन बाद में नेटफ्लिक्स नाम ही सबको पसंद आया।

4. कंपनी के शुरुआती दिनों में मात्र 30 कर्मचारी थे। इनकी मदद से ठीक एक साल बाद 1998 ई. में इसने 13 लाख अमेरिकन डॉलर की कमाई करि।

5. उस समय की सबसे बड़ी कंपनी ब्लॉकबस्टर ने सन् 2000 में नेटफ्लिक्स को 50 मिलियन डॉलर में खरिदने का प्लान बनाया किंतु नही खरीद पाई। वर्तमान समय में नेटफ्लिक्स की कीमत 150 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।

7 Facts About Mickey Mouse मिकी माउस का असली नाम और भी बहुत कुछ

6. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में नेटफ्लिक्स सबसे बेस्ट कंपनी है। इस बिज़नेस के प्रतिस्पर्धा में कई कंपनी है। लेकिन आज भी नेटफ्लिक्स सबसे बेस्ट कंपनी है।

7. भारत में नेटफ्लिक्स 2014 में आई। शुरुआत में आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड डिटेल देकर एक महीना फ्री में देख सकते थे। लेकिन अब इस तरह के फ्री प्लान को बंद कर दिया गया है।

8. नेटफ्लिक्स की सेवाएं लगभग 190 देशों में है।

9. नेटफ्लिक्स के बिज़नेस मॉडल की सफलता को देखते हुए और भी काफी सारी कंपनियों ने थोड़ा हटकर इस प्रकार की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा शुरू की है जिनमें Youtube, Facebook Watch, Movie Pass, Apple Music, Xbox Game Pass आदि मुख्य है।

10. नेटफ्लिक्स आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ( Artificial Intelligence ) का प्रयोग करके दर्शकों को उनकी मनपसंद वेब सीरीज, टीवी सीरीज और मूवीज दिखाने में मदद करता है। जिससे उपभोक्ता को ज्यादा सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

अगर आप भी नेटफ्लिक्स एप्प का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी इससे जुड़े इन 10 फैक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी पता होनी चाहिए। आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमे लाइक और शेयर करके इसके बारे में जरूर बताइये गा।

Facts About Water in Hindi | पानी के बारे में 30 रोचक तथ्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here