World Famous Lover Film Ki Kamai & Box Office Collection: आज हम बात करने वाले तेलुगू फिल्म वर्ल्ड फेमस लवर “World Famous Lover” की कमाई और कलेक्शन के बारे में, जिसे आज यानि 14 फरवरी को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ कर दिया गया है। बता दे की यह फिल्म एक तेलुगु-भाषा की एंथोलॉजी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म के लीड रोल में आपको तेलुगू इंडस्ट्री के काफी टेलेंटेड सुपर स्टार विजय देवरकोंडा देखने को मिलने वाले है। इसके लावा फिल्म में उनका साथ दे रहे है राशी खन्ना, ऐश्वर्या राजेश, कैथरीन ट्रसा और इजाबेल लेइट। सभी एक्टर्स ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है। जिसका एक नमूना आप फिल्म के ट्रेलर में भी देख सकते है।
वर्ल्ड फेमस लवर “World Famous Lover” क्रांती माधव ने डायरेक्ट किया है, इसके अलावा के. ए. वल्लभ और के. एस. रामाराव ने फिल्म को प्रोडूस किया है। आपके जानकारी के लिए आपको बताना चाहगे की फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1800 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है। बात की जाये फिल्म की कमाई के बारे में तो आपको मालूम है की विजय देवरकोंडा की पिछली फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने वाली है। फिल्म में उनके करेक्टर को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसी के साथ फिल्म की स्टोरी लोगो को बहुत पसंद आ रही है।
वर्ल्ड फेमस लवर “World Famous Lover” Film Ki Kamai Day 1
Box Office Collection Day 1: कुल मिलकर वर्ल्ड फेमस लवर फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स की और से सकरात्मक रिव्यु मिले है। इसी के चलते फिल्म ने रिलीज़ से एडवांस बुकिंग से तकरीबन 4 करोड़ की कमाई कर ली है। जो फिल्म फिल्म के कलेक्शन के लिए बहुत अच्छा कलेक्शन है। आज की कमाई के बारे में बात की जाये तो फिल्म को मॉर्निंग वाले शो से अच्छी ओक्यूपेन्सी हासिल हुई है। पहले दिन यानि पुरे दिन की ऑक्युपेंसी 65 प्रतिशत रहने वाली है। जैसा की आप सभी जानते है की साऊथ की फिल्मो को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने का मौका मिलता है। अभी मिल रहे आकड़ो के मुताबिक यह रिपोर्ट निकल कर सामने आ रही है, की वर्ल्ड फेमस लवर “World Famous Lover” फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है। मनोरंजन और फिल्म की कमाई के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।