‘PINK’ के बाद ये फोटोशूट भी आपकी की बुद्धि ठिकाने लगा देगा : फ़ोटोग्राफर Victoria Krundysheva ने इस फ़ोटोशूट के सहारे भारतीय समाज में महिलाओं की स्थित को हिंदू धर्म की देवियों संग जोड़कर कुछ सवाल उठाने की कोशिश की है। उनका कहना है कि एक तरफ लोग मां दुर्गा की शक्ति की पूजा करते हैं और दूसरी तरफ औरतों को उनकी जगह बताते हैं। फोटोशूट में कई ऐसी बातें सामने ताईं हैं जिन्हें हम बहुत अलग थलग तरीके से देखते हैं लेकिन असलियत कुछ और ही है….. या तो जानते नहीं अगर और जानते हैं तोह शायद उन बातों से दूर भागने की कोशिश करते हैं। ये फोटोशूट कई रूढ़िवादी भुड़िजीवीवियों की बुद्धि को ठिकाने लगाने का काम कर रही है। आप भी इसे जरूर देखें।
फ़ोटोग्राफर Victoria Krundysheva ने इस फ़ोटोशूट के सहारे भारतीय समाज में महिलाओं की स्थित को हिंदू धर्म की देवियों संग जोड़कर कुछ सवाल उठाने की कोशिश की है। उनका कहना है कि एक तरफ लोग मां दुर्गा की शक्ति की पूजा करते हैं और दूसरी तरफ औरतों को उनकी जगह बताते हैं।वे आगे कहती हैं कि लोग लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं, उनका स्वागत करते हैं लेकिन लड़कियों को करियर नहीं बनाने देते और शादी के बाद विदा कर देते हो।वहीं वे आगे कहती हैं कि हाथ में वीणा लिए सरस्वती जी की तो पूजा होती है लेकिन लड़कियों को संगीत और रॉक बैंड से नहीं जुड़ने दिया जाता।वेदों में वरुणी को मदिरा की देवी माना गया है लेकिन जब लड़किया पीती हैं तब समाज उनके साथ गलत तरीक से पेश आता है।ऐसे दौर में जब लोगों की भावनाएं हर छोटी बात से आहत हो जाती हैं, इस फ़ोटोशूट को सकारात्मक लिहाज़ से देखा जाना चाहिए। सभी तस्वीरें- Victoria Krundysheva फेसबुक पेज।