Uri Box Office Collection, Worldwide Kamai, Income: विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ सिनेमाघरों में 11 जनवरी 2019 शुक्रवार को रिलीज़ हो गई| यह फिल्म भारतीय आतंकियों पर किए गए हमले पर बेस्ड है| देशभक्ति से जुड़ी इस फिल्म को लेकर देशभर से अच्छा रिपॉन्स मिल रहा है| उरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, कमाई, वर्ल्डवाइड इनकम, टोटल बिज़नेस, ओवरसीज अर्निंग के बारे में इस आर्टिकल में नीचे डेली अपडेट दी जा रही है| फिल्म उरी उम्मीद से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है और आने वाले दिनों में इस मूवी की कमाई में अच्छा इजाफा देखने को मिल सकता है|
उरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म उरी 25 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म 800 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है| बात करें फिल्म की एडवांस बुकिंग की तो बढ़िया रही है| फिल्म में विक्की कौशल के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है| फिल्म उरी के ट्रेलर को भी दर्शकों का पोस्टिव रिस्पॉन्स मिला है| बता दें की यह फिल्म साल 2016 में कश्मीर भारतीय सेना पर आतंकी हमले की जवाबी कारवाही पर आधारित है|
लेटेस्ट अपडेट– भारतीय सेना के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म उरी ने दस दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है| फिल्म ने अपने दसवें दिन धमाकेदार अंदाज में 100 करोड़ के क्लब में एंटर हुई है| दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है और अब ऐसी उम्मीदे लगाई जा रही है आने वाले कुछ ही दिनों में ये मूवी 150 और 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी|
‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ मूवी रिव्यु और रेटिंग, इतने करोड़ में बनी है यह फिल्म
उरी पहले दिन की कमाई– 8.20 करोड़ रूपये
उरी दूसरे दिन की कमाई– 12.43 करोड़ रूपये
उरी तीसरे दिन की कमाई– 15.10 करोड़ रूपये
उरी चौथे दिन की कमाई– 10.51 करोड़ रूपये
उरी पांचवे दिन की कमाई– 9.57 करोड़ रूपये
उरी छठे दिन की कमाई– 7.73 करोड़ रूपये
उरी सातवें दिन की कमाई– 7.40 करोड़ रूपये
उरी आठवें दिन की कमाई– 7.60 करोड़ रूपये
उरी नौवें दिन की कमाई– 13.24 करोड़ रूपये
उरी दसवें दिन की कमाई– 17.06 करोड़ रूपये
उरी ग्यारहवें दिन की कमाई– 6.80 करोड़ रूपये
उरी बारहवें दिन की कमाई– 6.30 करोड़ रूपये
उरी तेरहवें दिन की कमाई– 6 करोड़ रूपये
उरी चौदहवें दिन की कमाई– 5.20 करोड़ रूपये
उरी पन्द्रहवें दिन की कमाई– 5.30 करोड़ रूपये (अनुमानित)
#UriTheSurgicalStrike is rocking… Puts up a fantastic total in Weekend 3… The incredible trending is an eye opener… Has strong chance of joining ₹ 200 cr Club… [Week 3] Fri 4.40 cr, Sat 9.75 cr, Sun 9.20 cr. Total: ₹ 157.38 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2019
उरी टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन– 243.77 करोड़ रूपये
Total Dhamaal First Look: रिलीज़ हुआ ‘टोटल धमाल’ मूवी का फर्स्ट लुक
‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
#UriTheSurgicalStrike emerges the FIRST HIT of 2019… Indeed, 2019 has started with high josh… Sets the BO on ??? on Day 3… Packs a solid total in its opening weekend… Fri 8.20 cr, Sat 12.43 cr, Sun 15.10 cr. Total: ₹ 35.73 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 14, 2019
#OneWordReview…#UriTheSurgicalStrike: IMPACTFUL.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½#Uri is one film that *should* be watched… Absorbing screenplay, superbly executed combat scenes, efficient direction [Aditya Dhar]… #Uri is thrilling, gripping, instills patriotism, without getting jingoistic. pic.twitter.com/tTkEE1H50u— taran adarsh (@taran_adarsh) January 9, 2019
फिल्म उरी को फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से अच्छे रिव्यु और रेटिंग मिली है| जैसी उम्मीद की जा रही थी की फिल्म अपने शुरूआती दिनों में अच्छा बिज़नेस कर लेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही| फिल्म उरी ने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई करके साल 2019 में अच्छी शुरुआत की है|