Home मनोरंजन Tiktok Controversy: फैज़ल सिद्दीकी के बाद आमिर सिद्दीकी का टिकटॉक अकाउंट Delete

Tiktok Controversy: फैज़ल सिद्दीकी के बाद आमिर सिद्दीकी का टिकटॉक अकाउंट Delete

Aamir Siddiqui Tik-Tok Account Suspended: टिक टोक विवाद यानि टिक टॉक कॉन्ट्रोवर्सी लगातार बढ़ती जा रही है, जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जैसा की आप सभी को मालूम है एक तपता ऐसा है जो टिकटोक को बंद कराना चाहता है और दूसरी और एक तबका ऐसा है जो टिकटोक को सपोर्ट कर रहा है। लेकिन इसी बीच टिक टॉक स्टार फैजल सिद्दीकी का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था , अब उनके भाई आमिर सिद्दीकी का टिकटॉक अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया है। आमिर सिद्दीकी के टिक टॉक अकाउंट डिलीट होने के पीछे कास्टिंग डायरेक्टर नूर सिद्दीकी की याचिका भी बताई जा रही है।

TikTok Rating Update 4.5 से 1 रेटिंग का सफर, फैजल सिद्दीकी की गलती टिक टोक को भुगतनी पड़ी

Tiktok Controversy रुकने का नाम नहीं ले रही है, फैज़ल सिद्दीकी के बाद आमिर सिद्दीकी का टिकटॉक अकाउंट सस्पेंड (Account Suspended) कर दिया गया, YouTube Vs TikTok Controversy
Aamir Siddiqui Tik-Tok Account Suspended

जैसे कि आप सभी को मालूम है की यूट्यूब और टिकटोक कम्युनिटी के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है, जिसके चलते कैरी मी नाटी और आमिर सिद्दीकी काफी खबरों में रहे हैं। लेकिन आमिर सिद्दीकी लगातार विवादों में गिरते रहे और उनका का आखिरकार सस्पेंड कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की आमिर सिद्दीकी के टिकटोक पर 3.8 मिलियन यानी 38 लाख फॉलोअर्स थे। आमिर सिद्दीकी की वीडियो पर मिलियंस न्यू आते थे, उन्हीं में से कुछ वीडियो को वह अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया करते थे। जहां पर उनके 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स मौजूद थे। अधिकतर लोगों को इस कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में मालूम है कि आमिर सिद्दीकी ने यूट्यूब कम्युनिटी के खिलाफ एक वीडियो बनाया था, जिसके बाद सभी यूट्यूबरस ने उन्हें आड़े हाथ लिया और उन्हें काफी ट्रॉली किया।

TikTok Google Play Rating 4.0 से घट कर  2.0 क्यों हुई, जाने पूरा मामला

क्यों हुआ आमिर सिद्दीकी अकाउंट सस्पेंड ?

आपको दे की कुछ दिनों पहले कास्टिंग डायरेक्टर नूर सिद्दीकी ने उनके खिलाफ धमकी भरे मैसेज भेजने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने आमिर सिद्दीकी वीडियो केस दर्ज करवा दिया था। यह जानकारी नूर सिद्दीकी के वकील की ओर से सामने आई है। यही कारण है कि आमिर सिद्दीकी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। अब यह देखना होगा कि आमिर सिद्दीकी अपने अकाउंट को वापस लाने के लिए क्या कुछ करते हैं ? और यह कॉन्ट्रोवर्सी कहां तक चलने वाली है। मनोरंजन और घोषित खबर जाने के लिए हमारे साथ बने रहे350

Carryminati का Youtube Vs Tik Tok The End Video यूट्यूब पर से क्यों हुआ Delete ? 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here