Home मनोरंजन Ramayan Re-Telecast on Colors Tv Date & Time in Hindi – फिर...

Ramayan Re-Telecast on Colors Tv Date & Time in Hindi – फिर एक बार रामायण कलर्स टीवी पर देखने को मिलेगी।

नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है हिंदी वेबसाइट पर। आपको बता दें कि हमे लॉक डाउन में कई बार रामायण देखने को मिली है। आप मे से काफी सारे ऐसे भी होंगे जिनसे रामायण हर बार छूट गई हो और आप टीवी पर देख ही ना पाए हो। लेकिन आपको ramayan tv serial episode देखने का एक और गोल्डन चांस मिल रहा है। आपको बता दें कि आज शाम से 5:30 बजे कलर पर एक बार फिर से ramayan tv serial episode प्रसारित होने जा रहे हैं। आपकी मदद के लिए सबसे पहले आपको समय बता रहे हैं।

Ramayan Re Telecast Channel Name, Date, Timing in Hindi & रामायण एक बार फिर से हो रहा है शुरू, जाने सब कुछ !

Ramayan Re-Telecast on Colors Tv Date & Time in Hindi, ramayan tv serial episode देखने का एक और गोल्डन चांस मिल रहा है। आपको बता दें कि आज शाम से 5:30 बजे कलर पर एक बार फिर से ramayan tv serial episode प्रसारित होने जा रहा है।

Ramayan Re-Telecast on Colors Tv Date & Time in Hindi

आपको बता दें कि दूरदर्शन पर शुरू हुआ यह टीवी सीरियल आज भी इतने सालों बाद दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आता है। लोगो को राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, हनुमान और रावण का किरदार काफी ज्यादा पसंद आता है। आपकी मदद के लिए बता दें कि बहुत से लोग दूरदर्शन के समय मे इस राम को असली राम समझने लगे थे। कुछ लोग तो सीरियल शुरू होते ही धूप बत्ती जला लिया करते थे। इस बार क्या क्या देखने को मिलेगा यह तो शाम से ही पता चलेगा। आपको बता दें कि यह ramayan tv serial doordarshan वाला ही है।

अगर हनुमान की बात करे तो दारा सिंह ने हनुमान जी का किरदार निभाया था। आपको एक और तथ्य बताना चाहते हैं कि रामायण बाकी शूटिंग के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं भी हुई थी जिसमे कलाकारों की जान बार बार बच जाती थी। आपको बता दें कि यह भी कोई चमत्कार से कम नही था। इसके अलावा एक ही सीन को shoot करने में काफी समय लगता था क्योंकि उस समय में इतनी अच्छी सुविधा मौजूद नही थी। लेकिन जो कुछ भी है रामायण हर बार लोगो का दिल जीत लेती है। और यही कारण है कि इसे बार बार दिखाया जा रहा है।

श्री राम भगवान पर शायरी & Ramayan Shayari Quotes Status in Hindi

Conclusion

आज आपको ramayan tv serial doordarshan के बारे में बताया गया है जिसे एक बार फिर से आज शाम को पुब्लिक डिमांड पर प्रसारित किया जाएगा। आपको इस बार भी ramayan tv serial first episode और बाकी सारे एपिसोड भी दिखाए जाएंगे। जिओ ग्राहक इसे जिओ टीवी एप्प पर भी देख सकते हैं।

Ramayan, Mahabharat के चलते Doordarshan Channel की चमकी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here