Home मनोरंजन रेस 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: दसवें दिन की कमाई

रेस 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: दसवें दिन की कमाई

रेस 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: दसवें दिन की कमाई(Race 3 Box Office Collection DAY 10): बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म रेस 3 इस शुक्रवार 14 जून को ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है| रेस-3 देखने के लिए दर्शकों में बड़ी उत्सुकता है| रेस 3 के गाने दर्शकों को काफी पसद आ रहे है ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस में दिलचस्पी और बढ़ गई है| सलमान खान की मूवी की वजह से लोगों में रेस 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे जानने के बारे में भी बड़ी बेताबी है| फिल्म रेस 3 पहले दिन कितनी कमाई करेगी इसके बारे में कई ट्रेड एनालिस्ट का कहना है की रेस 3 फर्स्ट डे अपने ओपनिंग डे पर रेकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है|

रेस 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले दिन की कमाई

रेस 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें की रेस 3 के फ्राइडे के अधिकतर शोज हॉउसफुल चल रहे है| मीडिया न्यूज़ के अनुसार फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी हुई है| ऐसे में यह उम्मीद है की फिल्म पहले दिन 35 से 40 करोड़ रूपये तक कमाई कर सकती है और वीकेंड पर कमाई के आंकड़े और बढ़ने की उम्मीद है|

रेस 3 पहले दिन की कमाई: 29.17 करोड़ रूपये

रेस 3 दूसरे दिन की कमाई: 38.14 करोड़ रूपये

रेस 3 तीसरे दिन की कमाई: 39.1 करोड़ रूपये

रेस 3 चौथे दिन की कमाई: 14.24 करोड़ रूपये

रेस 3 पांचवे दिन की कमाई: 12.05 करोड़ रूपये

रेस 3 छठे दिन की कमाई: 9.25 करोड़ रूपये

रेस 3 सातवें दिन की कमाई: 8 करोड़ रूपये

रेस 3 आठवें दिन की कमाई:

रेस 3 नौवें दिन की कमाई:

रेस 3 दसवें दिन की कमाई:

रेस 3 टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 150 करोड़ रूपये (7 Days)

Veere Di Wedding Box Office

ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने बताया की, फिल्म रेस -3 देशभर में 4300 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है| फिल्म के शो पहले से ही हाउसफुल चल रहे हैं| इस हिसाब से उनका अनुमान है कि पहले दिन यह फिल्म 30-35 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी| इसी के साथ सलमान की इस फिल्म को साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग मिलने की भी उम्मीद जताई जा रही है|

राजी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सलमान ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब फिल्म के निर्माता रमेश तोरानी ने उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई, तो पहले ही नजर में उन्हें काफी अच्छी लगी| एक्शन पैक फिल्मों के लिए मशहूर सलमान खान कहते हैं की- “यह फिल्म ट्विस्ट और टर्न से भरपूर है लेकिन फिल्म में हम आपके हैं कौन का टच भी है यानी फिल्म में फैमिली एंगल इसे जबरदस्त बनाता है.”

Parmanu Box Office Collection

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे यह पचा गया की पिछले दो पार्ट के हिट होने से उनपर किसी तरह का कोई दबाव है तो उन्होंने कहा की मुझ पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है| मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट पर पूरा भरोसा है| यह एक बेहतरीन एक्शन से भरपूर फिल्म है| फिल्म की कास्ट अच्छी होने की वजह से हम काफी आश्वस्त है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here