Home मनोरंजन पंजाबी फिल्म नौकर वहुति डा मूवी रिव्यु, Naukar Vahuti Da Movie Review...

पंजाबी फिल्म नौकर वहुति डा मूवी रिव्यु, Naukar Vahuti Da Movie Review & Rating Twitter Reaction

, , पंजाबी फिल्म नौकर वहुति डा मूवी रिव्यु, Naukar Vahuti Da Movie Review & Rating Twitter Reaction :- इस शुक्रवार 23 अगस्त को पंजाबी सिनेमाघरों में फिल्म नौकर वहुति डा रिलीज हो गई। यह एक पंजाबी कॉमेडी ड्रामा मूवी है जिसको समीप कंग ने प्रोडूसर रोहित कुमार, संजीव कुमार, रूचि त्रेहन और आशु मुनीश साहनी ने मिलकर बनाई है। फिल्म का कंटेंट काफी अच्छा है। इस फिल्म को लेकर फिल्म समीक्षकों ने काफी अच्छी प्रतिक्रिया दी है। तो दोस्तों चलिए अब पढ़ते है- नौकर वहुति डा मूवी रिव्यु, फिल्म की कहानी आदि के बारे में…. मिट्टी विरासत बब्बरन दी मूवी रिव्यु

पंजाबी फिल्म नौकर वहुति डा मूवी रिव्यु

आप सभी को बता दें की समीप कंग के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है जो अब बॉक्स ऑफिस पर आप सभी का मनोरंजन करने के लिए दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को संजीव कुमार, रोहित कुमार, रूचि त्रेहन और आशु मुनीश साहनी ने प्रोड्यूस्ड किया है। जबकि पंकज त्रेहन, प्रफुल जादव इस फिल्म को-प्रोड्यूसर है। फिल्म की कहानी वैभव और शेर्या ने लिखी है। हम पूरे विश्वास से कह सकते है की यह फिल्म आप सभी को जरूर पसंद आएगी।

पंजाबी फिल्म नौकर वहुति डा की कहानी की बात जाए तो यह कुछ इस प्रकार है। फिल्म में पति-पत्नी के बीच होने वाली नोक झोंक को दिखाया गया है। पति और पत्नी के बीच की नोक झोंक में कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। घर में मौजूद एक छोटी सी बच्ची पाए मम्मी-पापा के रोज होने झगड़ो से परेशान हो जाती है। फिल्म में एक समय ऐसा आता है जब पति-पत्नी अलग हो जाते है। जिसके बाद पति को अपने ग़लती का एहसास हो जाता है।

अपनी ग़लती सुधारने के लिए बिन्नू धिल्लॉन (Binnu Dhillon) जो की फिल्म में लीड रोल में है, एक ड्राइवर के रूप में घर में एक बार फिर से वापसी लेते है। कहानी सुन कर ऐसा लग रहा हैकी यह इस साल की एक सुपरहिट पंजाबी फिल्म रहने वाली है, जिसको पूरी दुनिया से काफी ज्यादा प्यार मिलने वाला है।

Naukar Vahuti Da Movie Review

हमारे हिसाब से फिल्म काफी अच्छी है और फिल्म एक अच्छे मुद्दे पर बनी है। अक्सर घरो में देखने को मिलता है की छोटी-छोटी वजह से कई लोगों के घर बर्बाद हो जाते है। फिल्म में दिखाया गया है की कैसे छोटी सी गलती का खामियाजा कितना बड़ा भुगतना पड़ सकता है। थोड़ा बहुत एडजस्ट और एक दूसरे को समझने से परेशानी का हल अच्छे से निकाला जा सकता है। आपको यह फिल्म कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here