फिल्म पद्मावती जब से बनी है तक से सुर्खियों में है और अब जब फिल्म रिलीज़ होने को है, तब ये भारतीय मीडिया में लगातार सुर्खियों में है| करणी सेना और राजपूत समाज द्वारा किए जा रहे लगातार विरोध के कारण फिल्म पर फ़िलहाल रोक लगी हुई है|
आज फिल्म दे डायरेक्टरी संजय लीला भंसाली और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी आज संसद की इन्फॉर्मेशन और टेक्नॉलजी की स्टैंडिंग कमेटी के सामने पेश होने जा रहे है| आज संजय लीला भंसाली को संसद की पिटीशन कमेटी के सामने सुबह 11 बजे पेश होना है| उसके बाद आज दोपहर 3 बजे भंसाली और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को संसद की इन्फॉर्मेशन और टेक्नॉलजी की स्टैंडिंग कमेटी के सामने पेश हो कर अपना पक्ष रखेंगे| बता दें की ये समिति बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर की अगुवाई वाली है|
17 नवंबर को हुई बैठक में इस बात पर चर्चा की गई थी की इस फिल्म से जुडी समस्याओं को फिल्म इंडस्टरी के लोगो को बुलाकर चर्चा की जानी चाहिए| समिति के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को बुलाया है|
समिति चाहती है की संजय लीला भंसाली समिति के सामने पेश हो कर, अपनी बात को रखे|
आईये जानते है ‘एक रुपये के नोट’ के 100 साल के सफर के बारे में, आज हुए इसे 100 साल पूरे|
बता दें की फिल्म पद्मावती में इतिहास को गलत तरीके से दिखाने के आरोप लगे है| दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज में इस हफ्ते लेक्चर रखे गए हैं। जिसमे इस बात पर चर्चा होगी की असल में पद्मावती का इतिहास क्या है और पद्मावती के इतिहास के बारे के ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी जुटाने की कोशिश की जाएगी|
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर का मुख्य किरदार में है, जिसका करणी सेना जोरदार विरोध कर रही है| राजपूत समाज की ओर से फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है| जो लोग फिल्म पद्मावती का विरोध कर रहे है उनका दावा है की फिल्म पद्मावती में इतिहास को गलत रूप में दिखाया गया है|