वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड मूवी रिव्यु, Once Upon A Time In Hollywood Movie Review & Rating :- भारतीय सिनेमाघरों में इस गुरुवार 15 अगस्त को एक से बढ़कर एक मूवी रिलीज हुई है। इस लिस्ट में वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड भी है। यह एक इंग्लिश मूवी है जिसे भारत में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म का मुकाबला भारतीय मूवी मिशन मंगल और बाटला हाउस से होगा। ये तीनों ही मूवी एक से बढ़कर एक है।
भारत में इंग्लिश मूवी देखने वाले लोगों की भी अच्छी खासी संख्या है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए अधिक से अधिक लोग पहुंचेंगे। इस फिल्म को लेकर फिल्म समीक्षकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसे आप नीचे पढ़ सकते है।
फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है। जो आप सभी का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फिल्म में कॉमेडी का तड़का आप सभी जो जरूर पसंद आएगा। इस फिल्म का निर्देशन और कहानी क्वेंटिन टैरेंटिनो ने लिखी है। वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड फिल्म की कास्ट की बात करे तो इस फिल्म में लेओनार्दो डीकैप्रिओ, ब्रैड पित्त, मार्गोट रोब्बी, एमिले हिर्स्च, मार्गरेट काले, टिमोथी ओलीफैंट, जूलिया बटर्स काम कर रहे है।
वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड मूवी रिव्यु
अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखना पसंद करते है तो हम पुरे विश्वास से कह सकते है की यह फिल्म आप सभी का अच्छे से थिएटर में एंटरटेन करेंगी। इस फिल्म को कोलंबिया पिक्चर, बोना फिल्म्स ग्रुप, हेयदाय फिल्म्स और विशना रोमांटिका ने प्रोड्यूस्ड किया है।
Once Upon A Time In Hollywood Movie Review
लॉस एंजेलिस, 1969। हॉलीवुड के स्वर्ण युग के अंतिम अध्याय के रूप में, एक करीबी, लुप्त होती टीवी स्टार रिक डाल्टन (लियोनार्डो डिकैप्रियो) और उनके लंबे समय तक स्टंट डबल क्लिफ बूथ (ब्रैड पिट) ने एक उद्योग के आसपास अपना रास्ता बना लिया, जिसे वे अब शायद ही पहचानते हैं। । क्वेंटिन टारनटिनो की नौवीं फिल्म में एक कलाकारों की टुकड़ी और कई कहानी शामिल हैं, और एक बीते युग की यादों को एक शानदार श्रद्धांजलि है।