एमटीवी रोडीज रियल हीरोज कब से होगा शुरू, Roadies Real Heroes Judges, Host, Timing :- एमटीवी चैनल का सबसे पॉपुलर रियलिटी टीवी शो एमटीवी रोडीज रियल हीरोज जल्द ही टीवी स्क्रीन पर आएगा। एमटीवी रोडीज कब शुरू होगा? अभी इस बारे में कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है। एमटीवी रोडीज देश के युवाओं के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। एमटीवी पर अब तक प्रसारित हुए एमटीवी रोडीज के सभी सीजन हिट गए है। एक सीजन के खत्म होने के बाद दर्शक अगले सीजन का इंतजार करने लगते है। एमटीवी रोडीज स्टार्टिंग डेट जल्द शो के मेकर्स के द्वारा बता दी जाएगी। रोडीज रियल हीरोज कंटेस्टेंट 2019 लिस्ट
एमटीवी शो में देश के अलग हिस्सों से लोग हिस्सा लेने के लिए आते है। इस शो में शामिल होने के लिए लोगों को ऑडिशन देना होता है और यह प्रूफ करना होता है की इस शो में बताए जाने वाले सभी टास्क को वह अभी क्षमता और हुनर और जज्बे से हर हाल में पूरा करेंगे। एमटीवी लोगों के लिए एक ऐसा प्लेफॉर्म तैयार करता है जो उन्हें एक आम से खास बना देता है। बिग्ग बॉस मराठी 2 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट
एमटीवी रोडीज रियल हीरोज कब से होगा शुरू
एमटीवी रोडीज ने कई लोगों को रातों-रात अर्श से फर्श तक पहुंचा दिया है। जिनमें आयुष्मान खुराना, रणविजय, प्रिंस नरूला जैसे नाम भी शामिल है जो एमटीवी रोडीज में एक कंटेस्टेंट के रूप में आए थे जो आज अच्छे खासे सेलेब्रटी बन चुके है। आयुष्मान खुराना फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। उन्होंने अब तक कई शानदार हिट फिल्में दी है। रणविजय जो इस शो अब होस्ट कर रहे है, कभी इस शो में कंटेस्टेंट के रूप में आए थे। प्रिंस नरूला जो गैंग लीडर है। वह भी इस शो में कंटेस्टेंट के रूप में आए थे। लेकिन उन्होंने एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जो किसी भी इंसान के लिए सपना होता है। बिग्ग बॉस तमिल 3 कंटेस्टेंट्स 2019 लिस्ट
एमटीवी रोडीज में भाग लेने वाले लोगों को अलग-अलग गैंग में बाँट दिया जाता है और फिर उनसे के टास्क करवाए जाते है। जिस टीम खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म करते है और टास्क को जीत जाते है वह शो में बने रहते है और आगे जाते है और बाकि का सफर खत्म हो जाता है। बिग बॉस सीजन 13 कब से होगा शुरू
Roadies Real Heroes Judges, Host, Timing
हर सीजन के ऑडिशन में लाखों करोड़ो की संख्या में लोग रोडीज बनने का सपना लिए आते है। अगर आप में भी वह जज्बा तो आ चलिए आ जाइए और दीजिए एमटीवी रोडीज का ऑडिशन और अपने सपने को सच कर दिखाए।