Home खेलकूद अंबाती रायुडू ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, वर्ल्ड कप...

अंबाती रायुडू ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, वर्ल्ड कप में नहीं मिला था मौका

अंबाती रायुडू ने ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, वर्ल्ड कप में नहीं मिला था मौका :- क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पाने से नाराज बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यांस की घोषणा कर दी है। बता दें की विश्व कप 2019 की भारतीय टीम में अंबाती रायुडू का चयन होना करीब-करीब तय था। जिस शानदार फॉर्म में अंबाती रायुडू चल रहे थे उससे यह साफ लग रहा था की अंबाती को 15 सदस्यी टीम में शामिल होना तय माना जा रहा था लेकिन अंत में उन्हें चयन समिति ने नजरअंदाज कर दिया। युवराज सिंह ने क्रिकेट से लिया सन्यास

India’s Ambati Rayudu leaves the field after his dismissal by Australia’s Adam Zampa during the first one day international cricket match between India and Australia, in Hyderabad, India, Saturday, March 2, 2019. (AP Photo/Mahesh Kumar A.)

क्रिकेट वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने के बाद यह उम्मीद जगी की अब अंबाती रायुडू मो क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा। लेकिन एक फिर अंबाती रायुडू को नाकामी हासिल हुई और चयन समिति ने ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को चुना। मीडिया न्यूज़ के अनुसार रायुडू ने विश्व कप में चयन नहीं होने की वजह से क्रिकेट से सन्यांस लिया है। वन डे फिल्म न्यू पोस्टर

अंबाती रायुडू ने लिया क्रिकेट से संन्यास

अंबाती रायुडू ने सन्यांस की वजह तो नहीं बताई है। उन्होंने कहा की वह आईपीएल भी नहीं खेलेंगे लेकिन विदेशों में होने वाली क्रिकेट लीग में खेल सकते है।

अंबाती रायुडू ने 50 वनडे मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 नाबाद है। वनडे में उन्होंने 3 शतक और 10 10 अर्द्धशतक लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 79.04 है। उन्होंने जो पांच T20I पारी खेली हैं, उनमें उन्होंने 10.50 की औसत से 42 रन बनाए हैं।

वर्ल्ड कप में नहीं मिला था मौका

आइसलैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। टि्वटर अकाउंट से नागरिकता लेने के पूरे नियम-कायदों की लिस्ट भी डाली गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि आइसलैंड बोर्ड ने कितनी गंभीरता से यह ट्वीट किया है क्योंकि उसकी पहचान फनी और मजेदार कमेंट करने की रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here