कभी मोटापे का थीं शिकार लेकिन आज है पूरी दुनिया इनकी दीवानी : कभी हुई थीं मोटापे का शिकार लेकिन आज है पूरी दुनिया इनके हॉट फिगर की दीवानी। ये कहानी है हॉलीवुड हीरोइन केट विंसलेट की जिन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया की बचपन में मोटी होने के कारन सब लोग उन्हें बहुत चिड़ाते थे लेकिन अभिनय में अपना सिक्का चलने के बाद से उनका फिगर कुछ इस तरह से बदल गया की सारी दुनिया उनकी दीवानी हो गयी। जो कभी उनसे दूर भागते थे आज इनके पास आने को तरसते हैं।
देखीये उनके मोटापे की कुछ तसवीरें
इन फोटो में खुद देख लीजिये अब कैसे दिखती हैं केट विंसलेट
टाइटैनिक फिल्म में कई बोल्ड सीन करने वाली केट विंसलेट ने एक बहुत बड़ा खुलासा है।हॉलीवुड अभिनेत्री केट के मुताबिक, बचपन में वह मोटी थीं और इसकी वजह से उनके लोग बहुत चिढ़ाते थे।केट विंसलेट (40) कहती हैं कि मोटापे की वजह से उन्हें अधिकांश लोग पसंद नहीं करते थे, लेकिन अब अभिनय में सफलता हासिल कर उन्होंने बदला ले लिया हैं।केट ने टॉक शो ‘टुडे’ में कहा, ” मैं जब स्कूल में थी तो मेरे मोटापे के कारण लड़कियां मुझे अक्सर चिढ़ाती थीं “इनका कहना है की हॉलीवुड में सफलता पाकर उन्होंने उन सभी लोगों को करारा जवाब दिया है।केट के मुताबिक, शानदार करियर, स्वस्थ बच्चे और खुशहाल जीवन पाकर उन्होंने बदला ले लिया है।केट की ये तस्वीरें उनकी सफलता बयां कर रही हैं।ये सभी तस्वीरें केट के इंस्टाग्राम एकाउंट पर मौजूद हैं।हम उनके इसी एकाउंट से उनकी कुछ दिलकश तस्वीरें आपको दिखा रहे हैं।यहां तक की क्लीवेज दिखाने से लेकर न्यूड पिक्स तक केट ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट की हैं।केट ने अपने एकाउंट पर कई हॉट तस्वीरें डाली हैं।