Home मनोरंजन Coronavirus की वजह से Hollywood और Bollywood की यह फिल्में नहीं होगी...

Coronavirus की वजह से Hollywood और Bollywood की यह फिल्में नहीं होगी रिलीज़

Coronavirus (COVID-19) Effective Bollywood and Hollywood Industry: कोरोना वायरस, यह जान लेवा बीमारी बहुत बड़े पैमाने पर पूरी दुनिया में फ़ैल चुकी है। जिसके चलते सभी मंदिर, मॉलल, होटल और सिनेमा घरो को बंद कर दिया गया है। जिससे की लोगो को एक जगह भीड़ इक्कठा करने से रोका जा सके। लेकिन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर इसका एक बहुत बड़ा असर पड़ा है। क्यूँकि सभी फिल्मो की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाया जा चूका है। भारतीय फ़िल्मों की ओवरसीज़ टेरीटरी के कई देशो से यह खबर मिली है। की अगले 8 हफ्तों तक ओवरसीज़ टेरीटरी के सभी सिनेमा घर बंद रहेंगे। ऐसा होने से फिल्म उद्योग को भरी नुकसान का सामना करना पद सकता है।

Coronavirus (COVID-19) India Total Case Live कोरोना वायरस हेल्प लाइन नंबर

Hollywood and Bollywood Movies Will Not Be Released Due to Coronavirus The Film Industry is Losing so Many Crores COVID-19 Effect Total Case कोरोना वायरस ताज़ा खबर

ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट करके एक बड़ी जानकारी दी की Event And Village Theater Companies ने ऑस्ट्रेलिया, न्युज़िलैंड और फिजी के सभी सिनेमा घरो को अगले 8 हफ्तों के लिए यानि लगभग मई के अंत तक बंद करने का फैसला किया गया है। इवेंट सिनेमा कंपनी की प्रेस रिलीज़ में पता चला है की यह निर्देश 23 मार्च को ही लागु कर दिया गया है। भारत में अभी तक सभी सिनेमा घरो को 31 मार्च तक के लिए बंद कराया जा चूका है। साथ ही देश के कई राज्यों में 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। यानि आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी ऑफ़िस, दुकानें, स्कूल बंद रहेंगे।

Coronavirus Medicine: फ्रांस के शोधकर्ता ने कोरोनावायरस की दवा बनाने का दावा किया

ज़ाहिर है की जब भारत में 1 अप्रैल से फिल्मे रिलीज़ होना शुरू हो जायँगे तब भी न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फिजी में फिल्म रिलीज़ नहीं होगी। Indian Film Industry में इन तीनो देशो का बहुत बड़ा योगदान रहता है। क्यूंकि इन देशो में हिंदी फिल्मो के दर्शको की संख्या काफी बड़ी है। इसीलिए इन देशो में फिल्म का अभी रिलीज़ न होना Bollywood Film Industry को एक बहुत बड़े नुकसान का झटका दे सकता है।

न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और फिजी में सिनेमा घरो के बंद होने का असर जिन फिल्मो पर पड़ेगा उनमें अक्षय कुमार की फिल्म Suryavanshi और Laxmi Bam, रणवीर सिंह की 83 The Film और सलमान खान की फिल्म Radhe शामिल हैं। सूर्यवंशी पहले 24 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी। लेकिन अब उसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है और अभी तक इस फिल्म के रिलीज़ होने की अगली डेट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीँ अगर 83 The Film की बार करें तो इस फिल्म की डेट भी अनिश्चित कल के लिए टाल दी गई है। साथ ही बतादें की Laxmi Bam और Radhe मई में ईद पर आने वाली थीं।अभी तक इन दोनों फिल्मों की डेट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट करके ज़रूर बताएं। ऐसी ही और ज़रूरी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Coronavirus Fight: इन Application की मद्द्त से अपनों के रहेंगे नज़दीक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here