नमस्कार दोस्तों, एक्टर शरद केलकर की पैन इंडिया फिल्म ‘हर हर महादेव’ का दूसरा टीजर रिलीज हो गया है, जिसका आज हम हिंदी में रिव्यु करने वाले है, जानेंगे की फिल्म की कहानी क्या होने वाली है? और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब रिलीज़ होने जा रही है ? और भी काफी कुछ आज हम इस फिल्म और इस भाव के बारे में जानने वाले है। आपको बता दे की की फिल्म कोमराठी भाषा में बनाया गया है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह पहली मराठी फिल्म है जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज़ किया जायेगा। हर हर महादेव फिल्म में शरद ने छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति बाजी प्रभु देशपांडे के किरदार निभाया है। फिल्म एक टीज़र बेहद शानदार इसे नकारा नहीं जा सकता, जो आपके रोंगटे खड़े करने वाला है।
Har Har Mahadev Teaser Out Review in Hindi
हर हर महादेव फिल्म के टीजर (Har Har Mahadev Teaser) में शरद की शानदार एक्टिंग देखने को मिल रही है, जो की बेहद प्रभावशाली है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की फिल्म हर हर महादेव बाजी प्रभु के नेतृत्व की लड़ाई की कहानी पर आधारित है। अगर आपको इस सच्ची कहानी के बारे में नहीं मालूम तो आपको बता दे उन्होंने मात्र 300 सैनिकों के साथ 12, 000 दुश्मनों से लड़ाई लड़ी थी, ना केवल लड़ाई लड़ी उसको जीता भी, इस लड़ाई को जितने के लिए उन्होंने अपनी जान की बाजी भी लगा दी थी। शरद की दमदार आवाज ने टीज़र को और दमदार बना दिया है।
रोंगटे खड़े कर देने वाला टीचर हुआ रिलीज़, जाने फिल्म की कहानी !
हर हर महादेव फिल्म के टीजर को जी स्टूडियो के ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है, टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन पर लिखा- ”हर हर महादेव की हुंकार भर के, दुश्मनों के दिल को दहला दिया. माँ विंझाई का आशीष पाकर, अपने रक्त से रणभूमि का अभिषेक किया. स्वराज्य का स्वर्ण इतिहास अपनी वीरता से पावन करने वाले शूरवीर बाजीप्रभू देशपांडे को शत शत नमन!”
View this post on Instagram
Har Har Mahadev Movie Release Date
आपकी जानकारी के लिए बता दे की हर हर महादेव फिल्म इस दिवाली, 25 अक्टूबर 2022 को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मराठी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ इन पांच भाषाओं में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म को कहानी एक बार फिर बड़े परदे पअभिजीत देशभांडे ने उतरा है। शरद के साथ सायली संजीव और अमृता खानविलकर फिल्म में मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाली है। आपको हर हर महादेव फिल्म के टीजर कैसे लगा ? कमेंट करके जरूर बताये। मनोरंजन जगत से जुड़ी ताज़ा जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।