Home सुर्खियां What is Delhi Night Life News Details in Hindi | दिल्ली में...

What is Delhi Night Life News Details in Hindi | दिल्ली में अब 24 घंटे खुलेंगे रेस्टोरेंट्स व होटल और यह स्थान!

नमस्कार दोस्तों, दिल्ली वासियों के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जो किसी के लिए सकारात्मक होने वाली है तो किसी के लिए नकारात्मक, अगर आपको नाइट आउट करने में काफी रूचि है लेकिन आपको नाइट आउट समय दुकाने खुली नहीं मिलती है जिसके चलते आप एन्जॉय नहीं कर पाते तो आपको यह खबर जरूर पढ़ना चाहिए। जी हां दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की देश की राजधानी दिल्ली ‘नाइट लाइफ’ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपराज्यपाल (Delhi Lieutenant Governor) वीके सक्सेना (VK Saxena) ने ऑनलाइन खरीदारी और डिलीवरी दुकानों, होटल, रेस्तरां तथा परिवहन सुविधाओं समेत 300 से अधिक प्रतिष्ठानों को चौबीसों घंटे खोलने की अनुमति दे दी है।

Har Har Mahadev Teaser Out Review in Hindi | रोंगटे खड़े कर देने वाला टीचर हुआ रिलीज़, जाने फिल्म की कहानी !

What is Delhi Night Life News Details in Hindi, Delhi Night Life More than 300 establishments restaurants hotels will open for 24 hours| दिल्ली में अब 24 घंटे खुलेंगे रेस्टोरेंट्स व होटल

What is Delhi Night Life News Details in Hindi

आपकी जानकारी के लिए बता दे की उपराज्यपाल कार्यालय के अधिकारियों ने रविवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि उपराज्यपाल (Delhi Lieutenant Governor) वीके सक्सेना (VK Saxena) ने 314 आवेदनों को मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है की इनमे कुछ आवेदन 2016 से लंबित थे। अधिकारियों ने आगे बताया कि उपराज्यपाल ने निर्देश दिया कि इस संबंध में अधिसूचना 7 दिन के भीतर जारी की जाए।

दिल्ली में अब 24 घंटे खुलेंगे रेस्टोरेंट्स व होटल और यह स्थान!

इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए वीके सक्सेना (VK Saxena) इस छूट के लिए कंपनी द्वारा दिए गए आवेदनों के निपटान में श्रम विभाग की ओर से ‘अत्यधिक देरी और निर्णय पर बहुत गंभीर संज्ञान’ लिया। दिल्ली के उपराज्यपाल के इस निर्णय से दिल्ली में दुकान और स्थापना अधिनियम, 1954 की धारा 14, 15 और 16 के तहत छूट प्रदान करने के फैसले से रोजगार के अनुकूल कारोबारियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

नाइट लाइफ सही या गलत ?

इस फैसले से आर्थिक विकास में तेजी आएगी, और साथ ही  दिल्ली में ‘नाइट लाइफ’ (Delhi Night Life) को भी बढ़ावा मिलेगा।अगले सप्ताह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में  300 से अधिक प्रतिष्ठानों का  24 घंटे खोलने की अनुमति मिल जाएगी। उपराज्यपाल के  ‘नाइट लाइफ’ (Delhi Night Life)  फैसले को किस नजरिया से देखते हैं कमेंट करके जरूर बताएं। इसे कुछ सकारात्मक तो कुछ नकारात्मक नज़रिये से देख रहे है, भविष्य में पता चल पाएगा की इस फैसले के क्या लाभ और नुकसान हुए है ? देश और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे

Madrasa Maulvi For Molesting 12 Year Old Girl in Indore MP | मौलवी द्वारा मदरसे में 12 साल की बच्ची से छेड़छाड़, तीन लोग शामिल!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here