हेलो दोस्तों नमस्कार, आए दिन हमें न्यूज़ चैनल पर किसी ना किसी सेलिब्रिटी के ट्विटर अकाउंट के हैक होने की खबर हमें सुनने को मिल जाती है। लेकिन आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह ख़ान (Farah Khan) ऑफिशल टि्वटर अकाउंट हैक हो गया है। फराह खान ने यह जानकारी खुद अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से अपने फॉलोअर्स को दी है, यही नहीं बल्कि उन्होंने चेतावनी भी दी है कि उनके अकाउंट से कोई लिंक शेयर किया जाता है तो कृपया करके उस पर क्लिक न करे।
Top 20 World Weak Passwords List 2020: ये है साल 2020 के सबसे कमजोर पासवर्ड, आज ही बदले पासवर्ड
फराह खान ने अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट सोमवार यानी 28 दिसंबर को एक पोस्टर शेयर की इसमें उन्होंने लिखा कि “मेरा ट्विटर एकाउंट हैक हो गया है। इससे आने वाले मैसेज पर कृपया क्लिक ना करें और ना जवाब दें। इससे आपका एकाउंट भी हैक किया जा सकता है।” साथ ही साथ उन्होंने बताया कि ट्विटर के अलावा उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर लिया गया था, और हो सकता है की मेरे अकॉउंट से किसी को लिंक या कोई मैसेजेस भेजे गए होंगे। कृपया सतर्क रहिए।मैंने कम्प्यूटर इंजीनियर शिरीष कुंदर की मदद से इंस्टाग्राम वापस पा लिया है। उम्मीद है, जल्द ट्विटर भी वापस पा लुंगी।
WhatsApp अकाउंट हो रहे हैं Hack, कैसे बचे Hackers से, पढ़े खबर !
View this post on Instagram
अगर आपको नहीं मालूम तो बता की कुछ समय पहले एक्ट्रेस और नेता उर्मिला मातोंडकर का ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया था, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर के ज़रिए अपने फॉलोअर्स को दी थी। जिसमे उन्होंने लिखा था की मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। इंस्टाग्राम… पहले वो आपको सीधे मैसेज भेजते हैं और स्टैप्स को फॉलो करने के लिए कहते हैं ताकि आपका अकाउंट वैरिफाई हो जाए और फिर अकाउंट हैक हो जाता है… सच में????’।” ऐसे हैकिंग अटैक होते रहते है, लेकिन आप कुछ बातो का ध्यान रखे तो आप इस तरह की समस्या से बच सकते है। Twitter Account Hack: कैसे अपना टि्वटर अकाउंट हैक होने से बचाए ?