Home मनोरंजन Batman Vs Superman Dawn of Justice WTP Star Gold UTV Action Star...

Batman Vs Superman Dawn of Justice WTP Star Gold UTV Action Star Movies | जाने दिनांक और समय की जानकारी ?

बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस फिल्म वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के लिए तैयार है।  यदि आप सिनेमाघर में इस फिल्म को देख नहीं पाए थे, तो आप इसे अपने घर में बैठकर अपने पुरे परिवार के साथ देख सकते है। ऐसी मूवी जो पहले सिनेमा घर में प्रसारित हो गई है लेकिन अब यह  पहली बार टीवी पर प्रसारित होने के लिए तैयार है इसे ही वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर कहते है।

10 Passwords That Are Most Hacked | 10 ऐसे पासवर्ड जो सबसे ज्यादा हैक (Hack) होते हैं ?

Batman Vs Superman Dawn of Justice Hindi World Television Premiere (WTP) Star Gold UTV Action Star Movies Date & Time and More Details in Hindi | बैटमैन वर्सेज सुपरमैन: डॉन ऑफ़ जस्टिस मूवी रिव्यु

Batman Vs Superman Dawn of Justice WTP Star Gold UTV Action Star Movies

जैक स्निडर के द्वारा निर्देशित बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस एक अमेरिकी फिल्म है। यह फिल्म  बैटमैन और सुपरमैन नामक दोनों काल्पनिक किरदारों पर आधारित है। फिल्म में दोनों सुपरहीरो की भिड़ंत दिखाई गई है। यह सुपरमैन के न्याय पर आधारित है जिसमे बैटमैन सुपरमैन को मानवता के आलौकिक खतरे के रूप में देखता है।

फिल्म का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर कब है?

स्टार गोल्ड बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के लिए पुरी तैयारी कर ली है। फिल्म एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा से भरपूर है।  फिल्म आज यानि 21 मई को दोपहर में स्टार गोल्ड पर प्रसारित होगी, जिसे आप अपने परिवार के साथ मिलकर इस मूवी का आंनद उठा सकते है।

10 Passwords That Are Most Hacked | 10 ऐसे पासवर्ड जो सबसे ज्यादा हैक (Hack) होते हैं ?

फिल्म ट्रेलर ने मचाई थी धूम

जैक स्निडर की फिल्म बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस के ट्रेलर ने बहुत धूम मचाई थी। ट्रेलर में दोनों सुपरहीरो के बिच की भिड़ंत को दिखाया गया था, जिसने फैंस की दिलो की धड़कने बढ़ा दी थी। दोनों सुपरहीरो की भिड़ंत के पीछे के माजरे को जानने की उत्सुक्ता ने इस फिल्म को काफी पसंदीदा बना दिया। ट्रेलर से फिल्म के एनीमेशन का भी पता चलता है, जोकि बहुत बेहतरीन है।

Batman Vs Superman BOC Collection

इस फिल्म की कमाई की उम्मीद जितनी ज़्यादा की जा रही थी।  फिल्म की पहले दिन की कमाई उम्मीद से बहुत निचे रही। मूवी को उतर अमेरिका में ही $16.6 करोड़ डॉलर का लाभ हुआ था, जो हेरी पॉटर के अंतिम भाग से थोड़ा पीछे था।  यह चौथी फिल्म थी जिसे पूरी दुनिया में प्रदर्शित करने पर $40 करोड़ डॉलर मिले थे।

बैटमैन वर्सेज सुपरमैन : डॉन ऑफ़ जस्टिस मूवी रिव्यु

यह एक अमेरिकी फिल्म है।  जिसमे हॉलीवुड के दो मशहूर सुपर हीरो एक ही पर्दे पर नज़र आये थे। मूवी 25 मार्च 2016 में पहली बार सिनेमा में आयी थी।  फिल्म में सुपरमैन की की भूमिका हेनरी केविल और बैटमैन की भूमिका बेन एफ्लेक नज़र आएंगे। फिल्म के दोनों किरदार बैटमैन और सुपरमैन काल्पनिक है। रविवार को आप घर रहकर स्टार गोल्ड चैनल पर इस मूवी का आनंद उठा सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here