Home सुर्खियां #RemoveAct1991 हैशटैग Twitter पर क्यों ट्रेंड हो रहा है ? | Act...

#RemoveAct1991 हैशटैग Twitter पर क्यों ट्रेंड हो रहा है ? | Act 1991 क्या है ? और इसे हटाने की मांग क्यों की जा रही है ?

नमस्कार दोस्तों, #RemoveAct1991 क्या है और ट्विटर पर इतने तेजी से क्यो वायरल हो रहा है आज हम आपको बताने वाले हैं। हाल ही में एक खबर सामने आई है #RemoveAct1991 से जुड़ी हुई जिसने लगभग भारत के इतिहास को बदल कर रख दिया है। कांग्रेस ने इतिहास ही बदल कर रख दिया है और वोट पाने के लिए व सब कुछ किया है जो हिन्दू विरोध था।

Read Also – ज्ञानवापी मंदिर (काशी विश्वनाथ मंदिर) इतिहास क्या है ? | Gyanvapi Mandir (kashi Vishwanath Mandir) Quotes Status Shayari Caption in Hindi

#RemoveAct1991 हैशटैग Twitter पर क्यों ट्रेंड हो रहा है ? | Places of Worship act 1991 Kya Hai? | Why is the #RemoveAct1991 hashtag trending on Twitter? , What is Act 1991? And why is there a demand to remove it?

Why is the #RemoveAct1991 Hashtag Trending on Twitter?

लेकिन आपको पता है कि ते एक्ट क्यो लाया गया है ताकि आप सभी को आपकी औकात दिखाने के लिए। जब कांग्रेस इस देश पर राज करता है तो आप की औकात क्या होती। आपको बताना चाहते हैं कि यह जो प्लेसिस आफ वरशिप एक्ट है इसके खिलाफ हमें आवाज उठानी होगी। सरकार के हमे मांग करनी होगी क्योंकि जो सेंट्रल गवर्नमेंट है उनके पास
मेजोरिटी है और वह चाहे तो यह काम कर सकते हैं।

Places of Worship act 1991 Kya Hai?

वह चाहे तो इस एक्ट को हमेशा के लिए हटा सकते हैं। सेंट्रल गवर्नमेंट चाहे तो इसमें काफी सारे बदलाव ला सकती है। सरकार चाहे तो Places of Worship act 1991 का तोड़ निकाल सकती हैं। जितने भी मंदिर तोड़े गए थे उन्हें रिक्लेम कर सकती हैं। लेकिन यह सब अकेले नहीं हो सकता है और एकजुट मिलकर काम करना होगा।

Read Also – ताजमहल नही तेजोमहालय? तेजोमहालय शिवमंदिर का इतिहास क्या है ? | Tejo Mahal Shiv Mandir Quotes Shayari Status in Hindi

Act 1991 क्या है ? और इसे हटाने की मांग क्यों की जा रही है ?

इस बात को ध्यान रखते हुए एक टि्वटर ट्रेंड ऑर्गेनाइज किया गया है। इसके माध्यम से सरकार की तरफ अपनी मांग पहुंचा सकते हैं। जितने भी इस्लामिक लोग बाहर से आए थे उन्होंने हमारे कल्चर को पूरी तरीके से बर्बाद करने का प्रयास किया था। इसके लिए उन्होंने सबसे पहले हमारे मंदिर को तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद वहां पर मस्जिद बना दी गई ताकि लोगों को यह नहीं पता चल सके कि यहां पर पहले क्या हुआ करता था।

हमारे काफी सारे ऐसे मॉन्यूमेंट है जिन्हें बाद में इस्लामिक अंदाज दिया गया था। हम जब बीजेपी सेंट्रल में है तो उनका कर्तव्य बनता है कि इसका तोड़ निकाला जाए। अगर #RemoveAct1991 ट्रेंड हो जाता है तो जितने भी न्यूज़ रिपोर्टर इस चीज को कवर करने की कोशिश करेंगे। यही सबसे बड़ी बात है कि ट्विटर पर तेजी से #RemoveAct1991 वायरल हो रहा है ताकि जो हमारे देश की संस्कृति हैं उस को बचाया जा सके और लोगों से जो सच छुपा हुआ है उसको सामने लाया जा सके है। आशा करते हैं कि आप सभी इस #RemoveAct1991 को वायरल कराने में हमारा साथ देने वाले हैं।

Read Also – ज्ञानवापी मंदिर (काशी विश्वनाथ मंदिर) इतिहास क्या है ? | Gyanvapi Mandir (kashi Vishwanath Mandir) Quotes Status Shayari Caption in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here